अबोहर के अजीत नगर निवासी एक महिला को मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने इसलिए बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया्, क्योंकि उसका देवर उनकी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया। महिला को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। अस्पताल में भर्ती घायल सोमा रानी के पति तारा चंद ने बताया कि उसका भाई जगदीश उनके पास ही रहता है और मोबाइल की दुकान करता है। जबकि उसके माता-पिता गांव में स्थित भट्ठे पर रहते हैं। उसने बताया कि गत दिवस जगदीश मोहल्ले की ही एक लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ कहीं भगा ले गया, जिसके बारे में उन्हें पता तक नहीं है। परिजन गए थे काम पर इसी रंजिश के चलते कल रात परिवार के लोग भट्टे पर काम करने के लिए गए थे, उसकी पत्नी सोमा ही घर पर अकेली थी। इसी दौरान भगाई गई लड़की की मां, मौसी और अन्य परिजन उसके घर पर आए। उनके साथ गांव का सरपंच भी था। आरोप है कि लड़की के परिजनों ने सरपंच की मौजूदगी में ही सोमा को बुरी तरह से मारपीट कर अधमरा करा दिया और फरार हो गए। घटना का पता चलने पर उन्होंने सोमा को इलाज के लिए अस्पताल दाखिल करवाया। इधर, अस्पताल के डाक्टर सौरव नारंग ने बताया कि महिला बेसुध हालत में अस्पताल में दाखिल हुई, जिसका इलाज चल रहा है और इसकी एमएलआर काटकर पुलिस को भेज दी गई है। वहीं सिटी वन पुलिस का कहना है कि उन्हें जैसे ही एमएलआर मिलेगी उसे चौकी सीडफार्म भेज दिया जाएगा, जहां की पुलिस आगे की बनती कार्रवाई करेगी।