अबोहर में देवर ने भाभी पर किया हमला:रास्ते को लेकर हुआ विवाद, घर में अकेली थी, रिश्तेदारों के साथ मिलकर तोड़ी दीवार

फाजिल्का जिले के गांव अमरपुरा में एक महिला को रास्ते के विवाद को लेकर उसके ही देवर ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर पीटकर घायल कर दिया। जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है। वहीं दूसरे पक्ष से भी एक महिला घायल हो गई है। इतना ही नहीं हमलावर लोगों ने कल शाम ही उनके घर की दीवार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। महिला को पीटने की ये घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। मामले की सूचना थाना बहाववाला पुलिस को दे दी गई है। रास्ते को लेकर चल रहा विवाद अस्पताल में भर्ती घायल रोशनी देवी के पति सुरेश कुमार ने बताया कि करीब 3 साल पहले उनके घर का बंटवारा हो गया था। लेकिन 3 महीने पहले उसके भाई सतपाल के परिवार ने उनकी दीवार तोड़ दी। क्योंकि इनके घर का रास्ता गली से होकर गुजरता है और हमारे घर का रास्ता मैन गली से जाता है। यह लोग हमारी दीवार तोड़कर मैन गली से रास्ता निकालना चाहते हैं। इस बारे में कई बार पंचायतें भी हुई है और पुलिस को भी शिकायत दी गई। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। देवर ने दीवार तोड़ी सुरेश कुमार ने बताया कि कल उक्त लोगों ने उनके घर की दीवार को तोड़ दी। जिसके बाद काफी बहसबाजी हुई। आज जब वह काम पर चला गया और उसकी पत्नी रोशनी घर पर अकेली थी तो उसका देवर अपनी चाची सास और अन्य 5-6 रिश्तेदारों को लाया और उसकी पत्नी को बुरी तरह से पीटा। जिसके बाद उसने अपनी पत्नी को अस्पताल में दाखिल करवाया। महिला ने जेठ पर लगाए आरोप इसी मामले में घायल बिमला पत्नी सतपाल ने बताया कि उनके घर के रास्ते को उसके जेठ ने पिछले काफी समय से कब्जा कर दबा रखा है। पंचायत के राजीनामे अनुसार आज उन्होंने मिस्त्री बुलाकर गेट लगवाना चाहा तो उसके जेठ के परिवार ने उस पर कस्सी से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गई। मामले की जांच में जुटी पुलिस इस मामले को लेकर थाना बहाववाला के प्रभारी रविन्द्र सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि उनके पास दोनों ही पक्षों की शिकायत पहुंची है। जिनके बयान दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी पक्ष दोषी पाया जाएगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *