अबोहर में नहर में मिले बच्ची के शव की पहचान:फिरोजपुर में बाइक फिसलने से गिरा परिवार, दंपती बच गया; दो बच्चे बहे

फाजिल्का के अबोहर में मिले बच्ची के शव की पहचान हो गई है। फिरोजपुर में एक दुर्घटना में परिवार नहर में गिर गया। जिसके बाद बच्ची का शव बहते हुए अबोहर पहुंच गया। शुक्रवार यानी आज पोस्टमार्टम करवाकर उसका शव परिजनों को सौंपा जाएगा। जानकारी के अनुसार नहर में डूबी 3 वर्षीय निमरत कौर का शव अबोहर से बरामद किया गया। रात करीब दो बजे बच्ची की पहचान होने के बाद उसके परिजन फिरोजपुर पुलिस के साथ अबोहर पहुंचे। अबोहर पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मोर्चरी से बच्ची का शव परिजनों के हवाले किया। बाइक फिसलने से नहर में गिरी निमरत कौर तहसील जीरा के ब्लॉक मक्खू के गांव वरपाल निवासी जसवीर सिंह की बेटी थी। घटना कल की है। जब जसवीर सिंह अपनी पत्नी मनदीप कौर, पांच वर्षीय बेटे गुरभेज सिंह और तीन वर्षीय बेटी निमरत कौर के साथ बाइक पर सवार होकर फिरोजपुर से अपने गांव वापस आ रहे थे। सरहिंद फीडर नहर के पुल पर कीचड़ होने के कारण उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई। दो बच्चे तेज बहाव में बहे हादसे में बाइक सवार चारों लोग नहर में गिर गए। मौके पर मौजूद लोगों ने पति-पत्नी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन दोनों मासूम बच्चे तेज पानी में बह गए। कल अबोहर में बच्ची का शव मिलने पर पुलिस ने नर सेवा नारायण सेवा समिति की मदद से शव को अबोहर की मोर्चरी में रखवाया था। आज दोपहर फिरोजपुर में मृत बच्ची निमरत का पोस्टमार्टम करवाकर उसका शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *