अबोहर में पीएनबी में चोरी का प्रयास:दीवार तोड़कर बैंक में घुसे चोर, तिजोरी खोलने में रहे नाकाम, पहले भी हो चुकी वारदात

फाजिल्का के अबोहर में शुक्रवार देर रात चोरों ने बल्लूआना गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक में सेंधमारी कर चोरी का प्रयास किया। चोर बैंक की पीछे की दीवार में सेंध लगाकर अंदर घुसे, लेकिन तिजोरी खोलने में असफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बैंक मैनेजर के बयानों पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीएनबी के मैनेजर सचिन चराया ने बताया कि अगर चोर कैश सेफ (तिजोरी) तोड़ने में सफल हो जाते तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ बीएनएस की धारा 331(4), 305, 324(4) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शुरू की जांच थाना प्रभारी ने बताया कि, सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। चोर कैश वाली सेफ को नुकसान नहीं पहुंचा पाए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। पुलिस चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। बता दें कि, यह इस क्षेत्र में चोरी की पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी गत दिनों चोरों ने एक गांव में इसी प्रकार से सेंधमारी करके चोरी का प्रयास किया था, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *