अबोहर में फीस बढ़ोतरी पर अभिभावकों का हंगामा:स्कूल प्रशासन ने गेट किए बंद, एसी चार्ज पर बढ़ा विवाद

फाजिल्का जिले के अबोहर के अजम्पशन कॉन्वेंट स्कूल में फीस बढ़ोतरी को लेकर विवाद गहरा गया है। स्कूल प्रबंधन ने इस साल फीस में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। साथ ही एसी चार्ज के रूप में प्रति विद्यार्थी 200 रुपए अतिरिक्त वसूल रहे हैं। अभिभावकों ने स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं जब वे प्रिंसिपल से मिलने पहुंचे, तो स्कूल प्रबंधन ने मुख्य द्वार बंद कर दिया। एक-दो दुकानों पर मिलती है स्कूल की किताबें अभिभावकों का आरोप है कि पीटीएम के दौरान भी उन्हें प्रिंसिपल या स्कूल के फादर से नहीं मिलने दिया जाता। अभिभावकों ने एक और समस्या उठाई है। स्कूल की किताबें शहर में सिर्फ एक-दो दुकानों पर ही मिलती हैं, वो भी प्रिंट रेट पर दी जाती है। उनका कहना है कि स्कूल प्रबंधन उनका आर्थिक शोषण कर रहा है। डिप्टी कमिश्नर ने जांच टीम की गठित मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फाजिल्का की डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने गवर्नमेंट हाई स्कूल अबोहर के प्रधानाचार्य आत्माराम के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की है। टीम अभिभावकों से बातचीत कर मामले की जांच कर रही है। विरोध को देखते हुए बाद में स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों के साथ बैठक की व्यवस्था की।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *