अबोहर में बारिश से गिरी घर की छत:मां और चार बच्चों ने भागकर बचाई जान, तिरपाल के नीचे रहने को मजबूर परिवार

फाजिल्का जिले में अबोहर के संत नगर में बारिश के कारण कमरे की छत अचानक गिर गई। परिवार की तेज आवाज से नींद खुली और समय रहते कमरे से बाहर निकल गए। घर का सामान मलबे में दब गया। जिससे परिवार का काफी नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब ढाई बजे एक कमरे की छत अचानक गिर गई। परिवार में मां और उसके बच्चे रहते हैं। घटना के समय नीलम, उसकी मां, दो भाई और दो छोटे बच्चे घर में सो रहे थे। मलबे के गिरने की आवाज सुनकर वे तुरंत बाहर निकल गए। कुछ ही देर में पूरी छत धराशाही हो गई। समय रहते बाहर न निकलने पर बड़ा हादसा हो सकता था। मां बीमार, पिता की हो चुकी मौत नीलम के दो भाई दैनिक मजदूरी करके घर चलाते हैं। उनकी मां बीमार रहती है और पिता का देहांत हो चुका है। छत गिरने से कमरे में रखा सारा सामान मलबे में दब गया। अन्य कमरों में भी दरारें आ गई हैं। कमरे के सामने बने छज्जे के गिरने से किश्तों पर खरीदी गई वाशिंग मशीन भी टूट गई। तिरपाल लगाकर रहने को मजबूर परिवार बचे हुए कमरे की स्थिति भी खराब है और वह कभी भी गिर सकती है। परिवार फिलहाल तिरपाल लगाकर रहने को मजबूर है। उन्होंने प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं से मदद की गुहार लगाई है, ताकि वे अपने घर की छत का पुनर्निर्माण करा सकें।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *