अबोहर में भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने आपात स्थिति की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को फाजिल्का रोड स्थित मीरा मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग हॉस्पिटल में रक्तदान कैंप लगाया गया। इस कैंप में कुल 30 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया। सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम ने कैंप का संचालन किया। नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज अध्यक्ष डॉ. गौरी शंकर मित्तल और सिविल हॉस्पिटल की डॉ. दीक्षि बब्बर के मार्गदर्शन में रक्तदान किया। डॉ. दीक्षि बब्बर ने बताया कि पहली बार रक्तदान करने वाले छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखा गया। कॉलेज चेयरमैन डॉ. जी.एस. मित्तल ने इस आयोजन को देशसेवा का माध्यम बताया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. रामस्वरूप शर्मा ने छात्रों की सराहना की। उप-प्राचार्य प्रोफेसर रहीश चंद ने बताया कि मीरा नर्सिंग कॉलेज ब्लड कैंप, आई कैंप और मेडिकल कैंप जैसे विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों में योगदान देता है। कैंप में सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम के अंत में ब्लड बैंक की टीम और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।