अबोहर के बाजार नंबर 11 में एक स्वीट हाउस के बाहर लगी गैस भट्टी से आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि पास की कपड़ों की दुकान तक पहुंच गई। आंचल कुलैक्शन के मालिक राम चंद्र और रमेश कुमार ने बताया कि शांति स्वीट हाउस के बाहर रखी भट्ठी का सिलेंडर पाइप निकल गया। उन्होंने कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी। लेकिन कर्मचारी जलती भट्ठी को छोड़कर भाग गए। इससे आग ने विकराल रूप ले लिया और कपड़ों की दुकान तक पहुंच गई। आसपास के दुकानदारों ने आग बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। दुकानदारों के मुताबिक करीब 4-5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। शांति स्वीट हाउस के संचालक रणबीर यादव का कहना है कि उनकी दुकान के बाहर कई दशकों से भट्टी लगती है। उनका आरोप है कि पड़ोसी दुकानदार अपने कपड़े 4-5 फुट बाहर तक लगाते हैं, जिससे यह हादसा हुआ।