अबोहर में लाखों की चोरी:आंगन में सो रहा परिवार, खिड़की तोड़कर घर में घुसे चोर, सोने-चांदी के जेवर और नकदी ले गए

फाजिल्का में अबोहर के गांव दीवानखेड़ा में बीती रात चोरों ने एक चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए लाखों रुपए के गहने व नकदी चुरा ली। घटना उस समय हुई जब परिवार के सभी सदस्य आंगन मे सो रहे थे। चोर दीवार फांदकर घर में वारदात कर फरार हो गए। गुरुवार की सुबह परिजन उठे तो उन्हें चोरी का पता चला और पुलिस को सूचना दी। गांव दिवानखेड़ा निवासी मकान मालिक रामचंदर ने बताया कि बुधवार की रात उनका पूरा परिवार आंगन में सो रहा था। तड़के करीब साढ़े 3 बजे वह पानी की बारी के लिए गया था, तब सब ठीक था। उन्होंनें बताया कि इसके बाद चोर उनके घर के साथ स्थित बाग के रास्ते दीवार फांदकर घर में घुसे और घर की एक खिड़की तोडकर कमरे में घुस गए। इसके बाद चोरों ने सभी कमरों को बंद कर दिया। यह सामान हुआ चोरी चोरों ने बेखौफ होकर कमरों को खंगाला और कपड़े में रखे संदूक और बेड बाक्स से निकालकर सभी सामान बाहर फेंक दिया। चोर उनके घर से करीब 5 तोले सोने के गहने, 10 तोले चांदी के गहने व करीब 12 हजार की नकदी चोरी कर ले गए। महिला चाय बनाने के लिए उठी तो चोरी का पता चला रामचंदर ने बताया कि सुबह जब उसकी पत्नी चाय बनाने के लिए उठी और रसोई में जाने के लिए जैसे ही गेट खोलना चाहा तो गेट बंद था, जिसके बाद चोरी की वारदात का पता चला। बाद में उन्होंंने पुलिस को सूचना दी। संबंधित थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि खुईयां सरवर थाने के अंतर्गत आते गांव कलरखेड़ा, गिदडांवाली, खांटवां मेंं कई चोरी की घटनाएं पेश आ चुकी है और कल रात चोर दीवानखेडा में इस घटना को अंजाम दे गए। जिससे लोगों में भय पाया जा रहा है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *