अबोहर के सीडफार्म निवासी एक महिला ने अपने ही ससुर पर उससे जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश करने आरोप लगाया है। विरोध करने पर उसे बुरी तरह से पीटा गया। जब उसकी मां व भाभी बचाव में आई तो उन पर भी तेजधार हथियार से हमला बोला गया। तीनों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जिला अस्पताल में भर्ती 30 वर्षीय महिला ने बताया कि उसने कुछ समय पहले यहीं के रहने वाले जसप्रीत से लव मैरिज की थी, जिसकी करीब ढाई साल पहले मौत हो गई। उसके पास एक बच्चा है। उसने बताया कि वह अलग मकान में रहती है, जबकि उसका ससुर अलग मकान में रहता है। उसकी सास नहीं है। शिकायत पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई महिला ने आरोप लगाया कि उसका ससुर उससे अवैध संबंध बनाने के लिए परेशान करता है। जिसकी शिकायत भी उसने करीब 15 दिन पहले चौकी सीडफार्म में दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आज दोपहर उसके ससुर ने उससे जबरदस्ती करनी चाही। उसके द्वारा विरोध करने पर ससुर ने उसके कपडे़ फाड़ डाले और बुरी तरह से पीटा। उसका शोर सुनकर जब पड़ोस में रहने वाली उसकी मां परमजीत और भाभी आई तो उसके ससुर ने उन पर तेजधार हथियार से हमला बोलते हुए घायल कर दिया, जिसके बाद वे किसी तरह से अस्पताल में भर्ती हुई। अस्पताल प्रशासन ने एमएलआर बनाकर सिटी वन को भेज दी है। पिता को मारपीट कर घर से निकाला गांव गददांडोब निवासी एक 76 साल के बुजुर्ग को उसके कलियुगी बेटे व बहु ने उसका मकान कब्जाने के चलते बुरी तरह से लाठियों से पीटकर घर से निकाल दिया। बलजीत सिंह ने बताया कि उसके दो बेटे हैं, एक बेटा बाहर रहता है जबकि दूसरा बेटा भिंदर सिंह अपनी पत्नी अमनप्रीत के साथ उनके पास ही रहता है। बलजीत सिंह ने बताया कि उसके बेटे और बहू ने जमीन कब्जाने के लिए उसके साथ मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया।


