अब छत्तीसगढ़ में भी होगा NRI कॉन्क्लेव:शिकागो में NACHA सम्मेलन में बोले मंत्री ओपी चौधरी- राज्य के विकास में प्रवासी छत्तीसगढ़ियों को जोड़ेंगे

छत्तीसगढ़ के विकास में प्रवासियों को जोड़ने के लिए राज्य में NRI कॉन्क्लेव (अनिवासी भारतीय सम्मेलन) का आयोजन किया जाएगा। यह बात छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने शिकागो में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय छत्तीसगढ़ एनआरआई सम्मेलन में कही। वित्त मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जल्द ही एक विशेष NRI कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा, जिससे प्रवासियों को निवेश, सलाह और तकनीकी सहयोग के ज़रिए सीधे राज्य निर्माण में शामिल किया जा सके। नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन द्वारा 2 अगस्त को कार्यक्रम किया गया था जिसमें राज्यपाल भी शामिल हुए। वही इस सम्मेलन में अमेरिका, कनाडा, यूरोप और अन्य देशों से आए सैकड़ों प्रवासी छत्तीसगढ़ियों ने भाग लिया। छत्तीसगढ़ विजन 2047 साझा किया वित्त मंत्री ओम पी चौधरी ने कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विजन 2047 साझा किया और राज्य सरकार के चलाए जा रहे विकासात्मक प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि सरकार जल्द ही छत्तीसगढ़ राज्य में एनआरआई कॉन्क्लेव आयोजित करेगी, ताकि राज्य और प्रवासी छत्तीसगढ़ियों के बीच सहयोग को और सशक्त किया जा सके। NACHA ने उनके साथ एक विशेष प्रश्नोत्तर आयोजित किया गया था जिसमें एनआरआई समुदाय ने मंत्री जी के साथ बातचीत की और राज्य के विकास के लिए अपने सुझाव साझा किए। छत्तीसगढ़ को विश्व स्तर पर मिली नई पहचान- राज्यपाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने NACHA के वैश्विक छत्तीसगढ़ी एनआरआई समुदाय को जोड़ने के प्रयासों की सराहना की और सभी प्रवासी छत्तीसगढ़ियों से राज्य सरकार से जुड़ने और निवेश को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने 18 एनआरआई बच्चों को शैक्षणिक उपलब्धियों और सामुदायिक सेवा के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में NACHA ने अपने प्रमुख प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी। साथ ही वित्तीय जानकारी और सदस्यता प्रक्रिया की भी जानकारी साझा की गई। NACHA के प्रोजेक्ट शिकागो में हुआ छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य सम्मेलन के दौरान छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य प्रस्तुत किए गए और छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम का समापन छत्तीसगढ़ी एवं बॉलीवुड संगीत संध्या के साथ हुआ, जिसमें गायक अनुराग सिंह ने छत्तीसगढ़ी और हिंदी गीतों की प्रस्तुति दी। हर दो साल में आयोजित होता है कार्यक्रम NACHA की कार्यकारी अध्यक्ष दीपाली सराओगी ने बताया कि यह NACHA का तीसरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन है, जो दो साल में एक बार आयोजित किया जाता है, और सभी सदस्यों को एक-दूसरे से मिलने की बहुत उत्साहित रहते है। कार्यक्रम में मिस्टर एंड मिसेज छत्तीसगढ़ एनआरआई 2025 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें शशि साहू, और नील जोसेफ विजेता रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *