अब नरेश मीणा की जमानत पर सुनवाई 23 को होगी:वकील ने बहस के लिए मांगा समय, कोर्ट ने 5 दिन की मोहलत दी

टोंक जिले के समरावता गांव में एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में जेल में बंद आरोपी नरेश मीणा की जमानत याचिका पर सुनवाई 23 दिसंबर तक टल गई। डीजे कोर्ट के न्यायाधीश ने नरेश मीणा के एडवोकेट की ओर से बहस के लिए समय मांगने पर सुनवाई की नई तारीख 23 दिसंबर दी है।
अब इस मामले की सुनवाई 5 दिन बाद होगी। डीजे कोर्ट के APP राजेश गुर्जर ने बताया कि अभियुक्त नरेश मीणा के वकील ने बहस के लिए समय मांगा है, इस पर न्यायाधीश ने सुनवाई के लिए 23 दिसंबर की तारीख दी है। ज्ञात रहे कि 13 नवंबर को देवली उनियारा विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था। इसमें समरावता गांव के लोगों ने उनके गांव को उनियारा उपखंड कार्यालय में शामिल करने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर रखा था। उस समय निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीणा भी ग्रामीणों की मांग वाजिब बताते हुए ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गया था। उस समय दोपहर को मतदान बहिष्कार के बाबजूद 3 लेागों के जबरन वोट दिलाने का आरोप लगाते हुए नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी के थप्पड़ मार दी थी। फिर रात को नरेश मीणा को पकड़ने के मामले में पुलिस और ग्रामीण आमने सामने हो गए थे। फिर पुलिस ने लाठीचार्ज, हवाई फायर की थी। आंसू गैस के गोले छोड़े थे। इसमें 10 पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हो गए थे। इस बीच नरेश मीणा को लोग धरना स्थल से उठाकर अन्य जगह ले गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रात को ही 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। इसमें नरेश मीणा शामिल नहीं थे। दूसरे दिन 14 नवंबर को सुबह करीब सवा 9 बजे नरेश मीणा अचानक गांव पहुंचा और लोगों से घर-घर जाकर मिला। करीब 11 बजे पुलिस ने आकर उसे धरना स्थल से गिरफ्तार कर लिया। 15 नवंबर को नरेश मीणा वीसी के माध्यम से और 52 अन्य आरोपियों को प्रत्यक्ष रूप से निवाई कोर्ट में पेश किया। जहां से सभी को जेल भेज दिया। अब तक इस केस में 59 जनों की गिरफ्तारी हो चुकी है। नरेश मीणा पर 4 मुकदमे लगाए गए थे। अब तक समरावता प्रकरण में 4 नाबालिग की जमानत डीजे कोर्ट टोंक से हुई है। अन्य 58 की जमानत नहीं हो है। सब की याचिका उनियारा कोर्ट, डीजे कोर्ट टोंक ने गत दिनों ख़ारिज कर दी है। अकेले नरेश मीणा की जमानत याचिका 7 दिसंबर को उनियारा ACJM कोर्ट में लगाई थी। गुरुवार को नरेश मीणा की जमानत पर सुनवाई हुई। लेकिन फैसला पेंडिंग रख लिया था। शुक्रवार को जज ने जमानत पर फैसला सुनाते हुए नरेश मीणा की जमानत याचिका खारिज कर दी। फिर चार दिन पहले डीजे कोर्ट में नरेश मीणा की जमानत याचिका दायर की।
इस पर सुनवाई के लिए 17 दिसंबर की तारीख दी, लेकिन मंगलवार को नरेश मीणा के वकील ने बहस के लिए समय मांगा है। जज ने समय दिया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *