कोंडागांव| राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर की ओर से राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भिलाई में 03 से 05 मार्च तक आयोजित हुआ। जिसमें राज्य से कुल 50 शिक्षकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। कोंडागांव जिले से शिक्षक हीरा लाल चुरेंद्र ने स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से अपने जिले का प्रतिनिधित्व किया। कार्यशाला में आईआईटी भिलाई के प्रोफेसरों के द्वारा विद्यालयों के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, तार्किकता, गणितीय कुशलता प्राप्ति के लिए नवीन प्रायोगिक शिक्षण विधियों को अपनाने प्रशिक्षित किया गया तथा संस्थान के सभी विभागों के प्रयोगशालाओं का भ्रमण करवाकर सभी विभागों के अत्याधुनिक उपकरणों एवं चल रहे शोध कार्यों से शिक्षकों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में आईआईटी के डॉयरेक्टर डॉ. राजीव प्रकाश तथा कोऑर्डिनेटर के रूप में डॉ. महबूब आलम शामिल रहे।