भारत ने एशिया कप में एक बार फिर अपना दबदबा दिखाते हुए अजेय रहकर नौवीं बार खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट में अमृतसर के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला चला और उन्होंने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। 7 मैचों में कुल 314 रन बनाकर अभिषेक प्लेयर ऑफर द टूर्नामेंट रहे। अभिषेक शर्मा से उनकी बहन कोमल शर्मा ने शादी के तोहफे के रूप में एशिया कप ट्रॉफी मांगी थी, जिसे अभिषेक ने पूरा किया। कोमल की 3 अक्टूबर को लुधियाना के बिजनेसमैन से शादी है। कोमल ने कहा है- अभिषेक ने मुझसे शादी के तोहफे के बारे में पूछा था, तो मैंने कहा था कि बस ट्रॉफी चाहिए। अब वह तोहफा मुझे मिल गया है। अभिषेक को लेकर उनकी बहन ने क्या-क्या कहा… लुधियाना में ओबरॉय परिवार में हो रही शादी
कोमल की शादी लुधियाना के बिजनेसमैन परिवार ओबरॉय में हो रही है। वह लोविश ओबरॉय से अमृतसर के फेस्टेनइरा रिजोर्ट में शादी करेंगी। इस समय अभिषेक शर्मा का परिवार गर्व और खुशी से झूम रहा है। अभिषेक के घर लोग बधाइयां देने पहुंच रहे हैं। अब पढ़िए पिता की 4 अहम बातें… अभिषेक शर्मा की 2 बहनें, एक फिजियोथेरेपिस्ट
अभिषेक शर्मा की 2 बड़ी बहनें हैं – कोमल और सानिया। अभिषेक घर में सबसे छोटे हैं। कोमल उनसे उम्र में पांच साल बड़ी हैं, जिन्हें अक्सर अभिषेक के मैचों के दौरान चीयर करते हुए देखा जाता है। इसी वजह से कोमल को कई फैंस अभिषेक का ‘लकी चार्म’ भी कहते हैं। कोमल पेशे से एक फिजियोथेरेपिस्ट हैं। घरेलू क्रिकेट की शुरुआत
अभिषेक ने 2015-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी से घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत की और पहले ही मैच में शतक लगाया। अगले सीजन में वह पंजाब की अंडर-19 टीम का हिस्सा बने और वीनू मांकड़ ट्रॉफी में डेब्यू किया। 2017-18 रणजी ट्रॉफी से उन्होंने सीनियर टीम में जगह बनाई। कोविड लॉकडाउन के दौरान अभिषेक ने युवराज सिंह से ट्रेनिंग ली, जिससे उनके खेल में सुधार आया। 28 फरवरी 2021 को उन्होंने भारत के लिए लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक (44 गेंदों में) जड़ा। IPL 2024 में ओपनिंग बैटिंग से जीता सबका दिल
2023-24 में अभिषेक ने पंजाब को पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 10 मैचों में 485 रन बनाए, स्ट्राइक रेट 192.46 रहा। इसके बाद IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बैटिंग करते हुए उन्होंने सबको चौंका दिया। ट्रेविस हेड के साथ उन्होंने ओपनिंग की। उन्होंने 16 पारियों में 484 रन बनाए, जिसमें स्ट्राइक रेट 204.22 और औसत 32.27 रहा। जुलाई 2024 में अभिषेक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज से भारत के लिए डेब्यू किया। पहला मैच भले ही शून्य पर आउट हुए, लेकिन दूसरे ही मैच में उन्होंने तूफानी शतक ठोक सबको चौंका दिया। 2 फरवरी 2025 को उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में सिर्फ 37 गेंदों पर दूसरा टी-20 शतक लगाया। यह किसी भारतीय खिलाड़ी का दूसरा सबसे तेज टी-20 शतक है।