अमृतपाल की “आनंदपुर खालसा फोर्स’ को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देता था तूफान

भास्कर न्यूज | अमृतसर 23 फरवरी 2023 को अजनाला थाने पर हमले के मामले में पुलिस की ओर से दाखिल की गई 1200 पेज की चार्जशीट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, अमृतपाल की ओर से बनाई गई “आनंदपुर खालसा फोर्स’ को ट्रेनिंग की जिम्मेदारी तूफान को दी गई थी। वह जल्लूपुरा टावर के पास नहर किनारे अमृतपाल समर्थकों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देता था और एकेएफ की जैकेट भी पहनाई जाती थी। अमृतपाल ने लवप्रीत सिंह तूफान को हर महीने 15 हजार रुपए सैलरी पर अपने साथ जोड़ा था। तुफान के पास ऑल इंडिया लाइसेंसी हथियार था और वह पहले पीएसओ के रूप में राजस्थान और बेंगलुरु में काम कर चुका था। चार्जशीट के मुताबिक, 23 फरवरी 2023 को जब अमृतपाल अपने हजारों समर्थकों के साथ लवप्रीत सिंह तूफान को छुड़वाने अजनाला थाने पहुंचा, तो उसने पहले से तय योजना के तहत पुलिस पर हमला करने का इशारा दिया। पूरा घटनाक्रम पहले से प्लान था। पुलिस की जांच में पप्पलप्रीत सिंह ने भी कबूल किया है कि अजनाला कांड के बाद उसने अमृतपाल की भागने में मदद की थी। पप्पलप्रीत अमृतपाल के सोशल मीडिया अकाउंट भी संभालता था और खुद को सिख समुदाय के हित में काम करने वाला मानते हुए जुड़ा था।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *