एग्रो डेस्क | जालंधर पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी के कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके), अमृतसर ने विगत दिवस पूर्व प्रशिक्षु सम्मेलन (बकरी किसान) का आयोजन किया। इसमें केवीके के एसोसिएट डायरेक्टर (प्रशिक्षण) डॉ. बिक्रमजीत सिंह ने प्रतिभागियों से बातचीत की और हाल ही में केवीके के बकरी पालन पर आयोजित व्यावसायिक प्रशिक्षण में हिस्सा लेने वाले प्रशिक्षुओं की सराहना की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि केवीके के प्रदान किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में ग्रामीण परिवारों की आय बढ़ाने की क्षमता है। उन्होंने भविष्य के प्रयासों के लिए भी हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रतिभागियों से एफपीओ बनाने और अपने उत्पादों के प्रसंस्करण और स्वविपणन के लिए आगे आने को कहा। उन्होंने प्रशिक्षुओं को केवीके के संपर्क में रहने और खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी के प्रचारित नवीनतम तकनीकों को अपनाने के लिए भी प्रेरित किया। डॉ. ढिल्लों ने पूर्व प्रशिक्षुओं के साथ गर्मी के मौसम में बकरी प्रबंधन के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए। इस कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं ने अपने अनुभव रखे और बहुमूल्य सुझाव व प्रतिक्रिया दी। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र प्रदान किए गए और बकरी पालकों को साहित्य भी प्रदान किया गया। बकरी पालन का प्रशिक्षण हासिल करते हुए किसान।