अमृतसर के युवक की दुबई में ब्रेन हेमरेज से मौत:शव भारत पहुंचा, 2 साल के बेटे के पिता; 6 साल पहले गया था

अमृतसर के युवक की दुबई में मौत हो गई है। जिले के मजीठा के पास भगवा गांव के 30 वर्षीय गुरजंट सिंह का शव दुबई से अमृतसर पहुंच गया है। गुरजंट के शव को कल देर रात श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया। सरबत दा भला ट्रस्ट की निशुल्क एम्बुलेंस सेवा के जरिए उनके शव को उनके घर पहुंचाया गया। सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. एस.पी. सिंह ओबेरॉय ने बताया कि गुरजंट पिछले 6 सालों से अपने परिवार के बेहतर भविष्य के लिए दुबई में काम कर रहा था। परिवार के अनुसार, तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 24 जुलाई को ब्रेन हेमरेज से उनकी मौत हो गई थी। ट्रस्ट के पंजाब अध्यक्ष सुखजिंदर सिंह हीर, महासचिव मनप्रीत संधू और जिला उपाध्यक्ष हरजिंदर सिंह हीर ने परिवार की मौजूदगी में शव प्राप्त किया। गुरजंट के शव को भारत भेजने का खर्च उनकी बीमा कंपनी ने वहन किया है। बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी, दो साल के बेटे और तीन बहनों को छोड़ गए
गुरजंट अपने पीछे बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी, दो साल के बेटे और तीन बहनों को छोड़ गए हैं। ट्रस्ट की अमृतसर जिला टीम जल्द ही परिवार की आर्थिक स्थिति की जानकारी लेगी। आवश्यकता के अनुसार गुरजंट के परिवार को मासिक पेंशन भी प्रदान की जाएगी। डॉ. ओबेरॉय के संरक्षण में अब तक लगभग 420 नौजवानों के शव उनके परिवारों तक पहुंचाए जा चुके हैं। पिछले कुछ महीनों से अमृतसर हवाई अड्डे से शोक संतप्त परिवारों तक पहुंचने के लिए निशुल्क एम्बुलेंस सेवा भी शुरू की गई है। हवाई अड्डे पर मौजूद मृतक के जीजा जगदीप सिंह, सुखविंदर सिंह और जुगराज सिंह, चाचा मनजीत सिंह, मामा गुरजीत सिंह और अन्य रिश्तेदारों ने इस कठिन समय में मदद के लिए डॉ. एसपी सिंह ओबेरॉय का धन्यवाद किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *