अमृतसर नगर निगम चुनाव:स्क्रूटिनी कमेटी ने वार्ड-8 के भाजपा उम्मीदवार का फार्म रद्द किया; नगर निगम दफ्तर में हंगामा

पंजाब के अमृतसर में नगर निगम चुनावों के दौरान शुक्रवार स्क्रूटिनी के दौरान पेपर रद्द करने का दौर चला। अमृतसर में वार्ड-8 के भाजपा प्रत्याशी के पेपर शुक्रवार शाम रद्द कर दिए गए। उनकी प्रॉपर्टी के कागजों को लेकर रोक-टोक की गई। जिसके बाद भाजपा नेता मिलकर अमृतसर आरटीओ कार्यालय पहुंचे, जहां लंबी बातचीत भी बेनतीजा रही। मिली जानकारी के अनुसार स्क्रूटिनी के दौरान अमृतसर की दो वार्डों 8 और 10 नंबर पर भाजपा प्रत्याशियों के कागजों में पूर्ण जानकारी ना होने का हवाला देकर कागजों को रोक लिया गया। इसकी जानकारी भाजपा उम्मीदवारों का लगी तो दोनों ही पक्षों से भाजपा सीनियर नेता अमृतसर रीहनल ट्रांसपोर्ट अधिकारी के पास पहुंच गए। जहां लंबी बहस के बाद वार्ड नंबर 10 की भाजपा प्रत्याशी श्रुति विज के कागजों को तो स्क्रूटिनी में क्लीयर कर दिया गया, लेकिन वार्ड-8 के उम्मीदवार कपिल शर्मा के कागजों को क्लियर नहीं किया गया। श्वेत मलिक ने बताया कि उम्मीदवार कपिल शर्मा पर आरोप लगा कर पेपर रद्द किए गए। उन पर आरोप है कि उनकी बिल्डिंग ने एनक्रोचमेंट कर रखी है। नगर निगम अधिकारी जिस बिल्डिंग की बात कर रहे हैं, वे उनके नाम पर नहीं होकर प्रोमिला शर्मा के नाम पर है। 709 उम्मीदवारों ने किया था नामांकन अमृतसर नगर निगम चुनावों में 85 वार्डों के लिए कुल 709 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था। नामांकन 11 दिसंबर तक मात्र 22 उम्मीदवारों ने ही नामांकन भरा। लेकिन 12 दिसंबर आखिरी दिन 687 उम्मीदवार नामांकन भरने के लिए पहुंच गए। आखिरी दिन रश अधिक होने के कारण कई चाहवान अपने नामांकन नहीं भर सके। वहीं, शुक्रवार स्क्रूटिनी के दौरान भी कई उम्मीदवारों के पेपर रद्द कर दिए गए हैं। कल नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख नगर निगम चुनावों के लिए स्क्रूटिनी कमेटी को मात्र एक ही दिन दिया गया। वहीं, कल शनिवार नाम वापस लेने का आखिरी दिन है। नाम वापस लेने के लिए दोपहर 3 बजे तक का इंतजार किया जाएगा। इसके बाद आजाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दे दिए जाएंगे। इसके साथ ही उम्मीदवारों को बटन का नंबर भी बता दिया जाएगा, ताकि सभी उम्मीदवार अपना प्रचार कर सकें।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *