अमृतसर पुलिस ने पाक लिंक हथियार तस्करी गिरोह पकड़ा:एक नाबालिग सहित 6 गिरफ्तार, 6 अत्याधुनिक पिस्टल बरामद

अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने पाकिस्तान से संचालित एक अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 6 आधुनिक पिस्टल्स बरामद की हैं। इनमें पांच .30 बोर और एक PX5 9mm शामिल है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपियों का सीधे पाकिस्तान स्थित हैंडलर के संपर्क में था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से यह हैंडलर आरोपियों को हथियारों के कंसाइनमेंट के लिए निर्देश और कोऑर्डिनेट साझा करता था। इस संगठित गिरोह ने इन हथियारों को माझा और दोआबा क्षेत्रों में अपराधियों को सप्लाई किया, ताकि वे विभिन्न आपराधिक गतिविधियां अंजाम दे सकें। अमृतसर पुलिस ने इस संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत कंटोनमेंट थाने में एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस आगे की जांच के दौरान हथियारों के प्राप्तकर्ताओं, वित्तीय लेन-देन और नेटवर्क की पूरी लिंकिंग का पता लगाने में जुटी है। माझा और दोआबा में आपराधिक गतिविधियों के लिए हथियार सप्लाई पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि यह कार्रवाई राज्य और सीमा‑पार हथियार तस्करी के खिलाफ हमारी प्रतिबद्धता का एक मजबूत उदाहरण है। उन्होंने बताया कि अमृतसर पुलिस ने खुफिया जानकारी पर तुरंत कार्रवाई कर पाकिस्तानी लिंक वाले तस्कर गिरोह को ध्वस्त कर दिया। पूछताछ से अहम जानकारी मिलने की संभावना उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में और भी महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है, जिससे माझा व दोआबा क्षेत्रों में हथियार तस्करी व आपराधिक गतिविधियों को रोकने में मदद मिलेगी। गौरव यादव ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते अपराध योजनाओं को रोका जा सके।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *