अमृतसर भाजपा में मचा घमासान:जिला प्रधान पर 10 लाख मांगने का आरोप, कैंडिडेट ने वापस किया टिकट, सोशल मीडिया पर सुनाई आपबीती

पंजाब के निकाय चुनावों में लगभग हर पार्टी पर इस बार पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लग रहा है। जिसके बाद अब बीजेपी के जिला प्रधान पर टिकट देने के बाद पैसे मांगने का आरोप लगा है। एक कैंडिडेट ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर आप बीती सुनाई और दूसरे ने टिकट भी वापस कर दी। सोशल मीडिया पर चेटिंग वायरल हाे रही है। सरेआम प्रधान को निकम्मा कहा जा रहा है। बीजेपी के सोशल मीडिया ग्रुप में वार्ड नंबर 33 से हरजिंदर सिंह राजा की ओर से सीट वापस देने की बात हो रही है। वर्कर आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी के जिला प्रधान हरविंदर सिंह संधू उनसे 10 लाख रुपए मांग रहा है जिसके बाद उन्होंने टिकट वापस दे दी है। विजय सिंह हीरा, वार्ड नंबर 34 मकबूलपूरा ने कहा कि वह पिछले 11 सालों से बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह कई शहरों में सांसद के चुनावों में जाते रहे हैं। पिछले दो सालों से वह चुनावों की तैयारी कर रहे हैं। दूसरे व्यक्ति को दिलवा दी टिकट उन्होंने कहा कि इलाके का ही एक जिम्मेदार पार्टी वर्कर दो साल से उन्हें चुनाव की तैयारी करवा रहा था, लेकिन अब उसने दो लाख रुपए लेकर और पार्टी के उच्च कैडर से कहकर दूसरे व्यक्ति को टिकट दिलवा दिया। विजय सिंह हीरा ने कहा कि वह चंडीगढ़ में काम करते थे, लेकिन चुनावों के लिए पिछले दो सालों से अमृतसर में बैठे हैं और काम कर रहे हैं। लेकिन अब दूसरी पार्टी से आने वालों को सीट दे दी गई है। इस संबंध में बीजेपी के जिला प्रधान हरविंदर सिंह संधू को भी फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *