अमृतसर पुलिस ने सरहद पार से हीरोइन और हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है। पुलिस ने 2 महिलाएं समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन में एक आंगनवाड़ी वर्कर भी शामिल है। पुलिस ने करोड़ों की हीरोइन, ड्रग मनी, हथियार और फॉर्च्यूनर कार बरामद की है। पुलिस ने पहला आरोपी 24 दिसंबर 2024 अनिकेत वर्मा को गिरफ्तार किया था। उससे 192 ग्राम हेरोइन, एक बाइक और ड्रग मनी बरामद की गई। अनिकेत से पूछताछ के बाद पुलिस ने हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, जोबनप्रीत सिंह उर्फ जोबन, बबली और अमृतपाल सिंह अंशू काबू किया। उनके पास से 2 किलो हेरोइन बरामद की गई। उसके बाद आगे की कड़ी जोड़ते हुए 6 आरोपी पकड़े इसके बाद पुलिस ने रेशमा , मंजीत सिंह उर्फ भोला, हर्षप्रीत सिंह उर्फ हरमन, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी, लवप्रीत सिंह उर्फ जशन, और मनदीप सिंह उर्फ कौशल उर्फ जोशी को नामित किया गया और गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से एक फॉर्च्यूनर कार बरामद की गई। यह कार आरोपियों ने नशा बेचकर खरीदी थी। बबली करती थी आंगनवाड़ी में काम, 5 आरोपी जम्मू से काबू इसमें से आरोपी बबली आंगनवाड़ी वर्कर थी और उसी के घर में नशा छिपाया जाता था, जहां से लेकर आगे सप्लाई किया जाता था। पुलिस ने इसमें से पांच आरोपी जम्मू से काबू किए हैं। जो कि घूमने गए थे। जनाला और रामदास बॉर्डर से मंगवाई थी जाती हरोइन पुलिस के मुताबिक आरोपी रामदास ओर अजनाला के बॉर्डर से हीरोइन और हथियार मंगवाते थे और आगे सप्लाई करते थे। हथियारों के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाता था।
जांच के दौरान जोबनप्रीत सिंह उर्फ जोबन और हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी के पास से 1-1 पिस्तौल 30 बोर (स्वचालित), 2 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए गए । वहीं 1 पिस्टल आकाशदीप सिंह उर्फ अर्श से बरामद की गई। आरोपी पाकिस्तान से नशे की खेप मंगवाते थे और अलग इलाकों में सप्लाई करते थे।


