अमृतसर में आतंकी नेटवर्क से जुड़े 3 गिरफ्तार:UK गैंग से कनेक्शन, 3 ग्लॉक व 3 बेरेटा पिस्टल रिकवर

अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय गिरोह नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्रिटेन स्थित गिरोह के गुर्गों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गैंगस्टर धर्मप्रीत सिंह उर्फ ​​धर्म संधू और जस्सा पट्टी के नेटवर्क से जुड़े तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान विजय मसीह, अग्रेज सिंह और इकबाल सिंह के रूप में हुई है। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी तरनतारन जिले के हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये तीनों आरोपी अंतरराष्ट्रीय आपराधिक गिरोह से जुड़े हुए थे और हथियारों की तस्करी में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। आरोपियों से 4 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। जिनकी फोरेंसिक जांच चल रही है। इससे इस पूरे गिरोह के पिछले और अगले लिंक का पता चलेगा। लोपोके पुलिस ने मामला दर्ज किया इस संबंध में थाना लोपोके में मामला दर्ज किया गया है और पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ से इस अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की और कड़ियां उजागर होंगी। पुलिस ने इसे आतंक और हथियार तस्करी के खिलाफ बड़ी रणनीतिक सफलता बताया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *