जालंधर: एस.टी.एफ. की टीम ने नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अमृतसर के तारा वाले पुल के नजदीक एक युवक को देर रात गिरफ्तार किया। युवक के पास से 2 किलो 146 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसके बाद एस.टी.एफ. की टीम ने शहर के बाहरी इलाके में नाकाबंदी की। जैसे ही एक संदिग्ध युवक मकबूलपुरा इलाके से गुजर रहा था, टीम ने उसे रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई। गिरफ्तार युवक की पहचान मकबूलपुरा निवासी के रूप में हुई है। अधिकारी सुखदेव सिंह का कहना एस.टी.एफ. अधिकारी सुखदेव सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि युवक किसी बड़े नशा तस्कर गिरोह से जुड़ा हो सकता है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हेरोइन कहाँ से लाई गई थी और इसे कहाँ भेजा जाना था। एस.टी.एफ. ने नशा तस्करी के मामले में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और आरोपी के अन्य साथियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। अधिकारियों का दावा है कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ यह मुहिम और तेज की जाएगी, ताकि इस जाल को पूरी तरह तोड़ा जा सके। आज आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर उसका रिमांड लिया जाएगा। पूछताछ के दौरान और भी खुलासे होने की संभावना है।