अमृतसर में ज्ञानी हरप्रीत ने पंजाब सरकार पर साधा निशाना:शिअद (पुनर-सुरजीत) प्रधान बोले- सिख युवाओं को राजनीति से दूर किया जा रहा

शिरोमणि अकाली दल (पुनर -सुरजीत) पार्टी के प्रधान ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने गुरुद्वारा बुर्ज अकाली फूला सिंह में संगत से मुलाकात की। उन्होंने सबसे पहले श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अकाल पुरख के हुक्म के अनुसार ही वह और पार्टी की वर्किंग कमेटी के 56 सदस्य में हाज़िरी भरने और अरदास करने आए थे। संगत से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने पंजाब और सिख राजनीति से जुड़े कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने बताया कि पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है, जिसमें आगामी दिनों में पूरा एजेंडा साफ तौर पर प्रस्तुत किया जाएगा। हरप्रीत सिंह ने दावा किया कि एक “सोची-समझी साजिश” के तहत सिख युवाओं को सिख राजनीति से दूर किया गया है। अब समय आ गया है कि युवा और बुद्धिजीवी वर्ग दोबारा सिख राजनीति से जुडे। उन्होंने कहा, “सिख राजनीति ही वह ताकत है जो पंजाब और देश को नई दिशा दे सकती है। पंजाब का बढ़ता कर्ज चिंता का विषय पंजाब की आर्थिक स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि अप्रैल से अगस्त तक पंजाब सरकार ने ₹13,326 करोड़ का कर्ज लिया है, जबकि कुल कर्ज लगभग साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए हो गया है। उन्होंने पूछा कि, यह कैसी राजनीति है जो पंजाब की आने वाली पीढ़ियों को कर्ज में डुबो रही है। बेअदबी के मामलों के दोषियों की गिरफ्तारी न होने पर भी हरप्रीत सिंह ने पंजाब सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिन्होंने 24 घंटे में दोषियों को पकड़ने का वादा किया था, वे आज भी चुप हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में सेवा हरप्रीत ने कहा कि सिख स्टूडेंट फेडरेशन को दोबारा मजबूत किया जाएगा, क्योंकि यह संगठन पहले अकाली राजनीति की रीढ़ रहा है। इसके लिए छह सदस्यीय कमेटी बनाई गई है, जो जमीनी स्तर से रिपोर्ट तैयार करेगी। बाढ़ प्रभावित इलाकों में सेवा कार्यों की जानकारी देते हुए हरप्रीत सिंह ने बताया कि पार्टी ने एक लाख लीटर डीजल देने का ऐलान किया है। ग्रंथी सिंहों को अगले छह महीनों तक ₹5,000 प्रति माह की सहायता दी जाएगी। अंत में उन्होंने कहा कि अकाल पुरख की कृपा से पार्टी पंजाब की राजनीति में नई सोच और नई शुरुआत लेकर आएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *