अमृतसर जिले के बी डिवीजन थाने में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि उसका पति ड्रग्स का सेवन और बिक्री करता है। पति इस वक्त पुलिस से बचकर फरार है। वहीं पुलिस ने महिला की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही है। भाई को मारने की दी धमकी जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने बताया कि कुछ समय पहले उसके पति ने उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद उसके पिता उसे आकर मायके ले आए। जब वह मायके आई, तो पति ने उसके पिता और भाई को जान से मारने की धमकी दी। भाई ने जब पति को धमकियां देने से रोका, तो उसने भाई के साथ मारपीट की। पुलिस के साथ मिलीभगत पीड़िता का आरोप है कि पुलिस और उसके पति के बीच मिलीभगत है, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। पीड़िता ने कहा कि पति उसे लगातार धमका रहा है और पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। उसने कहा कि पति ने न सिर्फ उसकी जिंदगी बर्बाद की है, बल्कि अब उसके माता-पिता और भाई की जान को भी खतरा है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के भाई रोहन की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।