अमृतसर में फायरिंग और स्नेचिंग करने वाले गिरफ्तार:एक दिन में बाइक, एक्टिवा और आईफोन छीना, शराब ठेके पर गोलियां चलाकर लूट की

अमृतसर पुलिस ने एक खतरनाक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने एक ही दिन में तीन वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने पहले एक सदस्य को पकड़ा और फिर दो अन्य को गिरफ्तार किया। आरोपियों से स्नेचिंग की गई वस्तुएं भी बरामद की गई हैं। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर आलम विजय सिंह ने बताया कि 26 जुलाई को अमृतसर के पुतलीघर चौक पर एक शराब ठेके पर कुछ लोगों ने फायरिंग की। वहां से हजारों रुपए लूटकर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें बनाईं और सर्च ऑपरेशन चलाया। वारदात के बाद 3 अगस्त को पुलिस ने 29 वर्षीय आरोपी विष्णु को गिरफ्तार किया। वह अमृतसर का निवासी है। इसके बाद 6 अगस्त को दो अन्य आरोपी ऋतिक और पारस को भी पकड़ लिया गया। दोनों की उम्र 21 से 29 वर्ष के बीच है। तीनों आरोपी बेरोजगार हैं। वारदात के दिन बाइक और स्कूटी छीनी
डीसीपी के अनुसार, तीनों आरोपियों ने वारदात वाले दिन पहले एक बाइक छीनी। थोड़ी दूर जाने के बाद बाइक खराब हो गई। तब उन्होंने उसे वहीं छोड़कर एक एक्टिवा छीन ली। रास्ते में उन्होंने एक आईफोन भी छीन लिया। उसके बाद आरोपी पुतलीघर चौक पहुंचे और रात करीब 10:30 बजे शराब ठेके पर फायरिंग कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। डीसीपी ने बताया कि अभी इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश जारी है। जल्द ही उनके बाकी साथी भी पकड़े जाएंगे। इन आरोपियों के खिलाफ पहले से कई थानों में मामले दर्ज हैं। आरोपियों से एक एक्टिवा, एक आईफोन और पिस्तौल बरामद की गई है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *