अमृतसर में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के कार्यालय में एक नए स्टूडियो का उद्घाटन किया गया। एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने मूलमंत्र और गुरुमंत्र के जाप के साथ स्टूडियो का शुभारंभ किया। अध्यक्ष ने स्टूडियो का शुभारंभ करते हुए कहा कि मीडिया की बदलती जरूरतों और प्रचार के दौर में संस्था की गतिविधियों को संगत तक पहुंचाने के लिए नई तकनीक बेहद जरूरी है। इस दौरान उन्होंने बेअदबी मामले में आरोपी के लिए सजा ए मौत की भी मांग की। अत्याधुनिक तकनीक से लैस स्टूडियो अध्यक्ष धामी ने कहा कि यह स्टूडियो अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। इसका मुख्य उद्देश्य दुनियाभर की संगत तक सिख धर्म का संदेश पहुंचाना है। स्टूडियो में सिख इतिहास, गुरमत सिद्धांतों और सिख आचार संहिता पर आधारित कार्यक्रम तैयार किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्टूडियो का उपयोग धर्म प्रचार, शिक्षा, स्वास्थ्य और जन कल्याण के क्षेत्र में किए गए कार्यों को प्रदर्शित करने के लिए भी किया जाएगा। युवा पीढ़ी को सिख सिद्धांतों और गुरमत से जोड़ना भी इसका प्रमुख लक्ष्य है। बेअदबी मामले में आप सरकार पर लगाया आरोप एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने इस दौरान कहा कि बेअदबी मामले में सरकार गंभीर नहीं है। जब भी बेअदबी के आरोपी पकड़े जाते हैं तो फिर उन्हें मानसिक बीमार कहकर पल्ला झाड़ दिया जाता है जबकि अगर इस मामले में सख्त सजा हो तो ही ऐसे मामलों पर नकेल कसी जा सकती है। उन्होंने धार्मिक शताब्दी समारोह में भी सरकारों की दखलंदाजी पर कहा कि सरकारें समारोह में शिरकत करें और अगर मनाना चाहते हैं तो फिर कुछ ऐसे मनाएं कि लोगों का भला कोई। इस दौरान कोई बड़ा अस्पताल या फिर कोई बड़ी सड़क का उद्घाटन करें। कार्यक्रम में ये सभी रहे मौजूद कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष अलविंदरपाल सिंह पखोके, सदस्य मोहन सिंह बंगी, बीबी जोगिंदर कौर, नवतेज सिंह कौनी, जसमेर सिंह लाछरू समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। विशेष कार्याधिकारी सतबीर सिंह धामी, सचिव प्रताप सिंह और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।