अमृतसर में बस की छत पर चढ़े 3 यात्री मरे:BRTS के लेंटर से टकरा रोड पर गिरे; श्रद्धालु बोला- अंदर बैठने को कहा था, माने नहीं

पंजाब के अमृतसर में सोमवार देर रात एक हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई। इनमें 2 नाबालिग भी शामिल हैं। हादसा उस समय हुआ जब एक प्राइवेट बस (PB03BG-6147) की छत पर बैठे करीब 15 युवक बस रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (BRTS) के बढ़े हुए लेंटर से टकरा गए। टकराने से 3 की मौके पर मौत हुई, जबकि एक गंभीर घायल सहित तीन का इलाज चल रहा है। मकबूलपुरा की SHO अमनदीप कौर का कहना है कि बस भरी हुई थी। वहीं, मुक्तसर के रामगढ़ निवासी यात्री रणजीत ने बताया कि बस ड्राइवर ने युवकों को अंदर बैठने के लिए कहा था। 15 के करीब युवक छत पर चढ़ गए और उन्होंने किसी की नहीं सुनी। रात तकरीबन 9 बजे बस बाबा बुड्‌ढा साहिब से मुक्तसर साहिब के लिए निकली थी। बस अल्फा वन (अब नेक्सस मॉल) के सामने से निकली। ट्रैफिक से बचने के लिए ड्राइवर ने बस को BRTS लेन में डाल दिया। पेट्रोल पंप के सामने बने स्टेशन से बस गुजरी तो छत पर बैठे तीन युवक सीधे स्टेशन की छत की चपेट में आ गए। राहगीर ने देख रुकवाई बस
घटना के बाद बस को रोकने वाले अमृतसर के नितिन ने बताया कि बस नॉर्मल स्पीड पर थी। हादसे के बाद भी बस ड्राइवर को इसकी जानकारी नहीं हुई और वह बस चलाता रहा। उन्होंने बस को तारां वाला पुल के पास घेरा ओर ड्राइवर को जानकारी दी कि बस की छत पर बैठे युवकों के साथ हादसा हो गया है। हादसे में चार लापरवाहियां सवारियों को भी घटना का पता बस रुकने के बाद लगा
यात्री महेश सिंह ने बताया कि हादसे में नीचे गिरने वाले 5 से अधिक लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें 3 की मौत हो चुकी है और एक की हालत गंभीर है। घटना के समय बस के अंदर यात्रियों को भी एक्सीडेंट का पता नहीं चला। बस रुकने के बाद समझ आया कि हादसा हुआ है, जिसमें कुछ युवक नीचे गिर गए हैं। बस ड्राइवर हादसे के बाद फरार
सूचना के अनुसार, बस के ड्राइवर को जब हादसे के बारे में बताया गया तो वह मौके से भाग गया। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सवारियों का कहना है कि बस तेज नहीं चल रही थी, लेकिन ड्राइवर को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं हुआ कि छत पर बैठे युवक नीचे गिर गए हैं। मॉर्चुरी में रखवाए शव
एसएचओ अमनदीप कौर ने जानकारी दी कि फिलहाल शवों को मॉर्चुरी में रखवाया गया है। आज उनके शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। इसके बाद शव परिवार को सौंप दिए जाएंगे। मृतकों की पहचान गुरसिमरनदीप सिंह, सिकंदर सिंह और सतिंदर सिंह के रूप में हुई है। वहीं, खुशविंदर सिंह की हालत नाजुक है। पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद जिसकी भी गलती होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *