अमृतसर के गुजरपुरा मजीठा में सोमवार देर रात करीब 11 बजे एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितयों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक की पहचान गांव निवासी गुरकीरत के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मृतक के चचेरे भाई सुखचैन सिंह ने पुलिस को दी। पुलिस के मुताबिक, मृतक की शादी डेढ़ साल पहले जालंधर के मकसूदा निवासी सप्रीत कौर से हुई थी। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष, विशेषकर पत्नी सप्रीत कौर और उसकी मां संतोष कुमारी, उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। जिस कारण गुरकीरत सिंह काफी परेशान चल रहा था। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने पत्नी के खिलाफ दर्ज किया केस घटना के बाद पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों की शिकायत पर पत्नी सप्रीत कौर और उसकी मां संतोष कुमारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक का परिवार गुजरपुरा मजीठा का रहने वाला है, जबकि उसकी पत्नी जालंधर की निवासी है। परिवार इस घटना से सदमे में है और न्याय की मांग कर रहा है।