अमृतसर में वकील की मौत:बाइक सवारों ने मारी थी गोलियां, 3 आरोपी गिरफ्तार; तीन पिस्तौल बरामद

अमृतसर में वकील की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन आरोपियों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। जंडियाला पुलिस ने आरोपियों से 2 ग्लॉक पिस्तौल, 3 मैगजीन, 14 राउंड, 2 पिस्तौल 30 बोर, 2 मैगजीन, 6 राउंड और एक 32 बोर पिस्तौल के साथ 4 जिंदा राउंड बरामद किए हैं। आरोपियों की ओर से 21 जुलाई को वकील लखविंदर पर गोलियां चलाई गई थी और आज सुबह ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ लव निवासी रामसर रोड, अमृतसर, मनप्रीत सिंह उर्फ मनी उर्फ कालू भापा निवासी खालसा नगर और मनमिंदर सिंह उर्फ हरमन उर्फ बिल्ला निवासी फरीदकोट के रूप में हुई है। अमृतसर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनिंदर सिंह ने बताया कि एसपी आदित्य वारियर के नेतृत्व में पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 21 जुलाई की है जब दलजीत सिंह ने जंडियाला थाने में सूचना दी थी कि उसके भाई लखविंदर सिंह को दो बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर घायल कर दिया है। वकील की इलाज के दौरान मौत हो गई। दो आरोपी हरिद्वार से पकड़े
डीएसपी रविंदर सिंह और डीएसपी मनिंदर सिंह के नेतृत्व में जंडियाला पुलिस स्टेशन और सीआईए की टीमों ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि यह वारदात जंडियाला निवासी अभि के इशारे पर की गई थी। अभि की तलाश जारी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। गोलियां चलाने के कारणों का अभी भी पता नहीं चल पाया है। इसका मुख्य आरोपी अभी मिलने पर ही कारण सामने आएगा जिसकी तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है वहीं दो आरोपियों को पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मनप्रीत सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत छह मामले पहले से दर्ज हैं। मनमिंदर सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *