अमृतसर में वोट मांगने आए वर्कर ने चोरी की बाइक:CCTV आया सामने; पीड़ित बोला- डोर-टू-डोर कैंपेन में AAP उम्मीदवार के साथ आया आरोपी

अमृतसर में नेता जी के साथ वोट मांगने आया वर्कर बाइक चुराकर फरार हो गया है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें एक घर के बाहर खड़ी बाइक को चालू कर ले जाते हुए दिख रहा है। वार्ड नंबर-1 श्री गुरु अमरदास एवेन्यू निवासी राहुल मेहता ने बताया कि कल दोपहर को उनकी गली में AAP प्रत्याशी कुलजीत कौर और उनके वर्कर्स वोट मांगने आए। डोर टू डोर कैंपेन के दौरान उन्होंने घरों के दरवाजे खटकते और बेल भी बजाई। उसके बाद उन्होंने घरों के बाहर पोस्टर्स भी लगाए। फिर वो लोग चले गए। उसके कुछ ही टाइम के बाद एक आदमी वापl आया और उनके घर के बाहर खड़ी बाइक को चुराकर ले गया। जब उन्हें बाइक नहीं मिली तो उन्होंने सीसीटीवी चेक किया, जिसमें सारा मामला दर्ज हो गया। आरोपी घर के बाहर लगाए चुनावी पोस्टर राहुल मेहता ने कहा कि सीसीटीवी में दिख रहा है कि पार्टी वर्कर्स के साथ ही वो आदमी आया था और वर्कर्स उसके बातें भी कर रहे हैं। उसी आदमी ने उनके घर के बाहर पोस्टर लगाया ओर वहीं आदमी फिर आकर बाइक चुराकर गया है। राहुल मेहता ने बताया कि इस मामले में उन्होंने पहले पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन कोई हल नहीं निकला। फिर कल शाम को जब उसी पार्टी के वर्कर फिर से दूसरी गलियों में आए, तो उन्हें मामले के बारे में बताया लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया कि वो आदमी उनका नहीं था।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *