अमृतसर में सास-बहू का झगड़ा::मामूली कहासुनी ने लिया हिंसक रूप, दोनों के सिर फूटे, मामला पुलिस तक पहुंचा

अमृतसर के इंदिरा कॉलोनी से पारिवारिक रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक झगड़े का मामला सामने आया है, जहाँ सास और बहू के बीच छोटी सी कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। बहस के दौरान दोनों के सिर फूट गए और मामला पुलिस तक पहुँच गया। बहू के बेटे पूजा का बयान जानकारी के अनुसार, बहू पूजा के बेटे क्रिश ने बताया कि झगड़ा उस समय शुरू हुआ जब स्कूल छोड़ने को लेकर बातचीत हो रही थी। पूजा ने बच्चों को स्कूल से देर न हो जाए इसलिए जल्दी चलने को बोला, इस बीच पापा ने ऊंची आवाज़ में बात करने पर मम्मी को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद पूजा थाने जाने की बात करने लगी, तभी सास नीचे आ गईं और बहस तेज़ हो गई। इसी दौरान, क्रिश का आरोप है कि उसकी दादी ने पूजा के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गईं। क्रिश ने यह भी बताया कि उसकी दादी अक्सर उसकी माँ को घर से निकालने की धमकी देती हैं। बहू का आरोप वहीं पूजा ने कहा कि उसकी शादी को 17 साल हो चुके हैं और उसके तीन बच्चे हैं — एक पहले पति से और दो वर्तमान पति से। पूजा ने आरोप लगाया कि उसे बार-बार सास द्वारा घर से निकालने की धमकी दी जाती है। पुलिस की इस मामले में जानकारी पुलिस अधिकारी हरजिंदर सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायत प्राप्त हुई है। सास और बहू दोनों के सिर फटे हुए हैं। इनकी शिकायत दर्ज कर ली गई है और मेडिकल जाँच करवाई जा रही है। जब रिपोर्ट आएगी, तो जो भी कार्रवाई बनती होगी, वह की जाएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *