अमृतसर में सिविल सर्जन ने अस्पताल की जांच की:स्टाफ की देरी से आने पर लगाई फटकार, स्पष्टीकरण मांगा

अमृतसर में आज सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कौर ने सब डिविजनल अस्पताल अजनाला का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण पंजाब सरकार और कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के निर्देशों पर किया गया।सिविल सर्जन ने अस्पताल की विभिन्न सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। इनमें ओपीडी, वार्ड, एक्स-रे विभाग, लेबर रूम, ब्लड बैंक, लैब, एमसीएच विभाग, दवाओं का स्टॉक और ऑपरेशन थियेटर शामिल थे। उन्होंने मरीजों से मुफ्त दवाओं, लैब टेस्ट और एक्स-रे सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान स्टाफ की उपस्थिति की जांच की गई। देरी से आने वाले कर्मचारियों को फटकार लगाई गई और उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया। डॉ. कौर ने स्टाफ और डॉक्टरों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी दवाएं अस्पताल से ही दी जाएं। साथ ही साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। समय की पाबंदी और सेवा भावना से काम करने पर जोर दिया गया। इस निरीक्षण में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. शालू अग्रवाल और जिला एमईआईओ अमरदीप सिंह भी उपस्थित रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *