अमृतसर में 7 करोड़ की हेरोइन बरामद:3 तस्कर अवैध हथियार समेत गिरफ्तार, 5 लाख की ड्रग मनी जब्त

अमृतसर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में आज 7 करोड़ की हेरोइन (2 किलो 80 ग्राम) और लाखों रुपए ड्रग मनी के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें से एक किलो हेरोइन पहले से रिमांड पर लिए गए आरोपी से बरामद हुई है। गिरफ्तार एक आरोपी के खिलाफ पहले से ही पॉक्सो एक्ट और रेप का मामला दर्ज है। श्री गुरप्रीत सिंह भुल्लर, आईपीएस, पुलिस आयुक्त, अमृतसर के निर्देश पर अमृतसर इंस्पेक्टर बिंदरजीत सिंह इंचार्ज सीआईए की देखरेख में स्टाफ-3, अमृतसर की पुलिस पार्टी ने एएसआई लाजपत रॉय सहित साथी कर्मचारियों सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया पुलिस ने चेकिंग के दौरान फतेहपुर, अमृतसर के क्षेत्र में गोदाम के पास नाका लगाया गया था। जहां एक वरना कार को रोका गया और 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों कोई तलाशी ली गई तो उनके पास से 80 ग्राम हेरोइन, 1 पिस्तौल, 0.32 बोर और 1 जिन्दा कारतूस के साथ 5 लाख 2 हजार रुपए बरामद किए। 7 करोड़ की हीरोइन जब्त
पकड़े गए आरोपियों की पहचान गौतम सोनी (24) निवासी गुरु नानक पुरा वेरका अमृतसर, दूसरा आरोपी सुबम कुमार (28) उर्फ सुब्बी निवासी लाहौरी गेट, हाल किरायेदार इंदिरा कॉलोनी, झबल रोड, अमृतसर, 5वीं पास है। गिरफ्तार आरोपी गौतम सोनी के खिलाफ अमृतसर शहर में हत्या, बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के 2 मामले और सुबम के खिलाफ अमृतसर ग्रामीण में आर्म्स एक्ट का 1 मामला पहले से दर्ज है। अमृतसर के थाना एयरपोर्ट की ओर से भी एक किलो हेरोइन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दिलप्रीत सिंह निवासी राजासांसी को एयरपोर्ट के नजदीक ही 7 करोड़ की हीरोइन के साथ पकड़ा गया है। वहीं पुलिस ने ड्रग कार्टेल के तहत 24 दिसंबर को पकड़े गए 12 आरोपियों में से एक आरोपी मंजीत सिंह भोला से एक किलो हेरोइन अमृतसर देहाती के क्षेत्र से बरामद की गई है। इस मामले में अब तक 3 किलो 192 ग्राम हेरोइन, 3 पिस्तौल, (1 पिस्तौल .30 बोर और 2 पिस्तौल स्वचालित .30 बोर), 2,60,150 रुपए ड्रग मनी और 1 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, 1 कार ब्रांड फॉर्च्यूनर और 1 बरामद किया गया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *