अमृतसर में स्पेशल सेल की टीम ने 33 लाख की हवाला राशि सहित आरोपियों की निशानदेही पर 91 लाख रुपए, 5 हजार डॉलर, नोट गिनने वाली मशीन के साथ चौथे आरोपी को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गुरपाल सिंह निवासी गोइंदवाल साहिब तरनतारन के रूप में हुई है। बुधवार को गांव कोहाली में 528 ग्राम हेरोइन और एक ग्लॉक पिस्तौल के साथ आरोपी रणजीत सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद वीरवार को 33 लाख हवाला राशि के साथ 2 आरोपियों गुरदेव सिंह और शैलेंदर उर्फ शैली को काबू किया गया।