अमृतसर में AAP दफ्तर पर वर्करों का हंगामा:धरना देकर बैठे, पूर्व मंत्री और विधायक पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप

पंजाब में निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही घमासान भी शुरु हो गया है। पैसे लेकर टिकटें बांटने का आरोप तो हर बार हर पार्टी पर लगता है, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी के वर्कर सीधा धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि जिन्होंने मेहनत की है उन्हें टिकट नहीं दिया गया, लेकिन जिसे कोई जानता नहीं उसे पैसे लेकर टिकट दिया गया है। वर्कर एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आम आदमी पार्टी अमृतसर के वर्करों ने भंडारी पुल पर स्थित पार्टी दफ्तर में जमकर हंगामा किया। फोन पर उच्च पधिकारियों से बात की, लेकिन वहां कोई नहीं पहुंचा। आम आदमी पार्टी के एससी विंग के स्टेट सेक्रेट्ररी रोहित कुमार ने कहा कि वह 2019 से पार्टी के साथ जुड़े हैं। उन्होंने लाखों रुपए खर्च किए हैं। गुजरात, दिल्ली और कई राज्यों में कई-कई दिन तक पार्टी के काम किए। पार्टी हमेशा कहती रही कि वह नशे के खिलाफ है लेकिन आज शराब, हेरोइन बेचने वालों को सीट दी गई है। 25-25 लाख में टिकट बांटने का आरोप उन्होंने कहा कि वह 85 नंबर वार्ड में कई सालों से काम कर रहे हैं लेकिन आज जिस आदमी को टिकट दिया गया है। वह पहले कांग्रेस के साउथ हल्के के पूर्व एमएलए इंदरबीर सिंह बुलारिया के साथ था और फिर अब उनके अपने विधायक और पूर्व मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर के साथ हैं। आज 25-25 लाख रुपए लेकर सीटें बांटी जा रही हैं। अन्य पार्टी वर्करों ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संगठन की कोई वैल्यू नहीं है और सिर्फ एमएलए के कहने पर टिकट दिया गया है। किसी से भी सिफारिश नहीं की। वह स्टेट के लीडर हैं, लेकिन उन्हें बहुत दुख है। बाहर के आदमियों को टिकट दिया गया है। उन्होंने कहा कि अक्सर दूसरी पार्टियां भी पैसे लेकर टिकट बांटती हैं लेकिन वह अपने वॉलंटियर्स को ही टिकट देते हैं। जबकि आम आदमी पार्टी में बाहरी व्यक्ति को टिकट दी गई है। उन्होंने कहा कि वह किसी भी बाहरी कैंडिडेट को जीतने नहीं देंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *