पंजाब में 21 दिसंबर को होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन का आज तीसरा दिन है। पंजाब चुनाव आयोग की ओर से जारी तिथियों के अनुसार 12 दिसंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली सूची में अमृतसर के 85 वार्डों में से 74 कैंडिडेटों उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। जिसमें से 38 उम्मीदवार महिलाएं हैं। निगम चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से सभी वार्डों के लिए लिस्ट जारी की जा चुकी है जबकि कांग्रेस ने अब तक सिर्फ 37 उम्मीदवार ही घोषित किए हैं। शेड्यूल जारी होने के बाद जिला चुनाव अधिकारी और डीसी ने अमृतसर में नामांकन पत्र स्वीकार करने के लिए वार्ड वाइज आरओ को जिम्मेदारी सौंपी है। नगर निगम अमृतसर, नगर पंचायत राजासांसी और बाबा बकाला के लिए चुनाव होने हैं, जबकि नगर परिषद मजीठा के वार्ड 4, नगर पंचायत अजनाला के वार्ड नंबर 5 और 7 तथा नगर पंचायत रईया के वार्ड नंबर 13 के लिए उप चुनाव होने हैं। शेड्यूल के अनुसार 21 दिसंबर को मतदान होगा और उसी दिन नतीजे भी घोषित किए जाएंगे। नामांकन पत्र 9 से 12 दिसंबर तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक लिए जाएंगे। पढ़ें किसे कहां से मिला टिकट, यहां देखें सूची यहां दाखिल हो रहे नामांकन वार्ड नंबर 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 61, 62 के लिए प्रत्याशी आरटीए सेक्रेटरी कम आरओ के रामतीर्थ रोड कार्यालय में। वार्ड नंबर 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35 के लिए मिनी सचिवालय में ग्राउंड फ्लोर स्थित एसडीएम-2 के कार्यालय में। वार्ड नंबर 36, 37, 38, 39, 40, 41, 42, 43, 44, 45, 46, 47, 48, 49, 50, 54 के लिए मिनी सचिवालय स्थित ग्राउंड फ्लोर में एसडीएम-1 के कार्यालय में। वार्ड नंबर 51, 52, 53, 55, 56, 57, 58, 59, 60, 63, 67, 68, 69, 73 के लिए मिनी सचिवालय स्थित फर्स्ट फ्लोर पर डीआरओ कार्यालय में। वार्ड नंबर 1, 2, 64, 65, 66, 70, 71, 72, 74, 75, 76, 77, 78, 79, 80, 81, 82, 83, 84, 85 के लिए सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रिंसिपल दफ्तर में डीडीपीओ कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नगर पंचायत बाबा बकाला के यहां होंगे नामांकन वार्ड नंबर 1, 2, 64, 65, 66, 70, 71, 72, 74, 75, 76, 77, 78, 79, 80, 81, 82, 83, 84, 85 के लिए सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रिंसिपल दफ्तर में डीडीपीओ नामांकन लेंगे। नगर पंचायत बाबा बकाला के वार्ड 1 से 13 तक एसडीएम बाबा बकाला कोर्ट रूम फर्स्ट फ्लोर में। नगर पंचायत रईया के वार्ड नंबर 13 के लिए एसडीएम लोपोके के दफ्तर में। नगर पंचायत राजासांसी के वार्ड नंबर 1 से 13 के लिए नगर पंचायत कार्यालय राजासांसी के मीटिंग हॉल में। नगर पंचायत अजनाला वार्ड नंबर 5 व 7 के लिए एसडीएम अजनाला के दफ्तर में। नगर कौंसिल मजीठा वार्ड नंबर 4 के लिए एसडीएम मजीठा कोर्ट रूम ग्राउंड फ्लोर में।