अमृतसर रेलवे पुलिस ने नए साल और क्रिसमस त्योहार के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को चार पिस्टल और 14 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारी बलबीर सिंह घुम्मण ने जानकारी दी कि गिरफ्तार युवक को अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड लिया गया है। रिमांड के दौरान और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। गिरफ्तार युवक की पहचान कैप्टन उर्फ बूरा के रूप में हुई है। पुलिस जांच कर रही है कि ये हथियार कहां से आए और इनका उपयोग किस उद्देश्य के लिए किया जाना था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसका एक साथी फरार है और उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। आरोपी के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज रेलवे पुलिस ने डीजीपी के निर्देशों के तहत संदिग्ध तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की। चेकिंग के दौरान आरोपी से 32 बोर की चार देसी पिस्टल और 14 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फरार साथी के खिलाफ पहले से भी मामले दर्ज हैं। पुलिस को शक है कि ये युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। रिमांड के दौरान इस मामले से जुड़े और भी पहलुओं का पता लगाया जाएगा।