अमेरिका में तूफान और बवंडर से 37 की मौत:8 राज्यों में 2 दिन में आए 40 बवंडर, 2 लाख घरों की बिजली गुल रही

अमेरिका के कई राज्यों में भयंकर तूफान और बवंडर (टॉरनेडो) से 37 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के अलबामा, मिसीसिपी, लुसियाना, इंडियाना, अरकंसास, मिसौरी, इलिनॉय और टेनेसी राज्य में शनिवार और रविवार को 40 बवंडर आए। मिसौरी में सबसे ज्यादा 12 मौतें हुई। कैनसस में धूलभरी आंधी के चलते हाईवे पर लगभग 50 गाड़ियां टकरा गईं। इसमें 8 लोगों की मौत हुई। मिसिसिपी में 6 लोगों की मौत हो गई। 10 करोड़ अमेरिकी आबादी प्रभावित हुई। 2 लाख घरों में बिजली गुल हो गई। अरकंसास में आंधी की रफ्तार 265 किमी/घंटे रिकॉर्ड की गई। इमारतें और सड़कें तबाह हो गई। कनाडाई बॉर्डर पर बर्फीले तूफान और गर्म इलाकों में जंगलों में आग लगने की आशंका थी। तस्वीरों ने देखिए तूफान की तबाही… ट्रम्प बोले- पीड़ितों की मदद के लिए तैयार नेशनल वेदर सर्विस ने कहा कि बवंडर लगभग खत्म हो चुका है। मौसम एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्च में इस तरह के मौसमी बदलाव सामान्य बात है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया कहा कि उनकी सरकार पीड़ितों की मदद के लिए तैयार है। उन्होंने रविवार को पोस्ट किया कि मेरा साथ मिलकर इन भयानक तूफानों से प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थना करें! तूफान की रफ्तार बढ़ती तो, बेसबॉल के साइज के ओले गिरते

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *