अमेरिका से डिपोर्ट किए भारतीयों की दूसरी खेप में शामिल लुधियाना के एक युवक को थाना जमालपुर की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक की पहचान गुरविंदर सिंह (26) पुत्र दारी सिंह वासी ससराली कॉलोनी के रूप में हुई है। उस पर स्नैचिंग का मामला दर्ज था जिसमें वह फरार था। आरोपी युवक के पिता खुद पंजाब पुलिस के कॉन्स्टेबल और पूर्व सैनिक हैं। जोकि हाल में थाना जोधेवाल में तैनात हैं। गुरविंदर कुछ महीने पहले ही अमेरिका गया था। उसने ट्रैवल एजेंटों के एक नेटवर्क को 45 लाख रुपए का भुगतान किया। इसके लिए उनके पिता ने इस रकम को ब्याज पर लिया था ताकि उनका बेटा विदेश जा सके। 45 लाख रुपए देकर अमेरिका गया था गुरविंदर परिवार के अनुसार, गुरविंदर का भाई पहले ही कनाडा में बसा हुआ था और वह भी विदेश जाने का इच्छुक था। इसी कारण, उसने कई ट्रैवल एजेंटों से संपर्क किया था। शनिवार को परिवार को जानकारी मिली कि गुरविंदर को अवैध रूप से देश में प्रवेश करने के आरोप में अमेरिकी अधिकारियों ने हिरासत में लिया है। अधिकारियों के मुताबिक, गुरविंदर ने बठिंडा, दिल्ली और दुबई में स्थित तीन अलग-अलग एजेंटों को 45 लाख रुपए का भुगतान किया था। उसकी यात्रा अक्टूबर 2024 में शुरू हुई थी, जब वह पहली बार गुयाना पहुंचा। 25 जनवरी को उसने मेक्सिको-अमेरिका सीमा पार करने की कोशिश की, लेकिन अमेरिकी अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया और डिपोर्ट कर दिया।