शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को अमोला पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 6 किलो 800 ग्राम गांजा और एक मोटरसाइकिल बरामद की। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 1 लाख 75 हजार रुपये है। मुखबिर ने दी थी सूचना
अमोला थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता ने बताया कि जिले में नशे के कारोबार पर सख्ती बरती जा रही है। इसी क्रम में 6 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि अमोला नंबर 04 कच्चे रोड नहर की पुलिया के पास एक व्यक्ति अवैध गांजा बेचने की फिराक में है। बाइक जब्त कर युवक को गिरफ्तार किया
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्राम मातासुला, थाना देहात, जिला श्योपुर निवासी 21 वर्षीय मनीष मीणा को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 6 किलो 800 ग्राम गांजा और एक टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल जब्त की गई। बरामद सामान की कुल अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रुपए है। पुलिस ने मनीष मीणा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया। उसे न्यायालय करैरा में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी यह गांजे की खेप श्योपुर से अमोला क्षेत्र में बेचने के लिए लाया था।