अभिनय करियर के साथ-साथ अरबाज खान अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं। चाहे वो मलाइका से प्यार, शादी और तलाक ही क्यों ना रहा हो? सट्टेबाजी में नाम आने का असर अरबाज की निजी लाइफ पर ही नहीं, बल्कि प्रोफेशनल लाइफ पर भी पड़ा। सोशल मीडिया पर एक्टर का काफी विरोध हुआ। आज अरबाज खान के जन्मदिन पर आइए जानते हैं, उनके जीवन से जुड़े कुछ ऐसे ही खास किस्से.. सलमान खान की तरह स्टारडम नहीं हासिल हुआ अरबाज खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1996 में ऋषि कपूर-जूही चावला स्टारर फिल्म ‘दरार’ से की थी। इस फिल्म में उन्होंने विलेन की भूमिका निभाई थी। जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार भी मिला था। इस फिल्म के बाद अरबाज ने एक्शन, कॉमेडी और रोमांटिक फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई, लेकिन अपने बड़े भाई सलमान खान की तरह स्टारडम नहीं हासिल कर पाए। फिल्मों से ज्यादा अरबाज अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं। चाहे वो मलाइका से प्यार, शादी और तलाक क्यों न हो। मलाइका से पहली मुलाकात और शादी अरबाज और मलाइका की पहली मुलाकात साल 1993 में कॉफी ऐड शूट के दौरान हुई थी। दोनों की शूटिंग के दौरान सेट पर दोस्ती हो गई थी। तब तक मलाइका भी एक मॉडल के तौर पर अपनी पहचान बना रही थीं। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और 5 साल डेटिंग के बाद अरबाज ने 12 दिसंबर 1998 को क्रिश्चियन और मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी की। अरबाज से मलाइका 6 साल छोटी हैं। शादी के 19 साल बाद तलाक शादी के 19 साल के बाद 2017 में अरबाज खान और मलाइका ने अपने रिश्ते खत्म कर लिए। तलाक की वजह दोनों के बीच आपसी मतभेद और बढ़ती दूरियां बताई जाती हैं। मलाइका ने करीना कपूर के चैट शो ‘व्हाट विमेन वांट’ में पहली बार अपने तलाक को लेकर खुलकर बात की थी। उन्होंने यह भी बताया कि जिस दिन कोर्ट में तलाक की अर्जी पर सुनवाई होनी थी, उससे ठीक पहले की रात उनकी क्या हालत थी? मलाइका ने कहा था- तलाक से ठीक पहले की रात पूरा परिवार मेरे साथ बैठा और एक बार फिर पूछा, ‘क्या तुम श्योर हो? क्या तुम 100 फीसदी अपने फैसले पर अडिग हो? मैं ऐसा लंबे समय से सुनती आ रही थी और मुझे लगता था कि ये वो लोग हैं, जो मेरी चिंता और परवाह करते हैं। इसलिए वे जाहिर तौर पर यह कहेंगे। सबसे अच्छी सलाह थी कि लोगों ने कहा कि तुमने जो फैसला लिया है, उसे लेकर हमें तुम पर प्राउड है। तुम स्ट्रॉन्ग महिला हो। मुझे लगता है कि मैं वाकई ऐसी ही हूं। जब आप शादीशुदा जिंदगी में खुश नहीं हैं तो आपको अपनी डिग्निटी, सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए वही करना चाहिए, जो आप कर सकते हैं। मैंने पहले कभी इस बारे में बात नहीं की थी। जब मलाइका से पूछा गया कि क्या एक रिश्ता टूटने के बाद दूसरा रिश्ता जुड़ सकता है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था- जी हां, क्यों नहीं? रिश्ता टूटने के बाद आगे बढ़ना जरूरी है। एक रिश्ता टूटने के बाद दोबारा किसी को डेट करना मुश्किल होता है, लेकिन असंभव नहीं है। मलाइका ने तलाक के बाद की लाइफ को लेकर कहा था- पहली बार आप एक तरह की आजादी के मायने महसूस करते हैं। नए लोगों से मिलते हैं। आप बेड पर अकेले सोते हैं। यह भी एक तरह की नई बात होती है। यह रिफ्रेशिंग होता है कि आपको अपना बेड, अपना स्पेस किसी के साथ शेयर नहीं करना होता। स्टारडस्ट से बातचीत के दौरान अरबाज खान ने तलाक के बाद मलाइका से अपने रिश्ते पर बात की थी। सलमान खान ने समझाया जी न्यूज में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अरबाज खान की सट्टेबाजी की आदत से सलमान खान परेशान हो गए थे। उन्होंने कई बार अरबाज को समझने की कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। सट्टे के कारण अरबाज पर काफी उधार हो गया था। इसकी वजह से मलाइका परेशान हो गई थीं और दोनों के बीच झगड़े बढ़ने लगे थे। सलमान ने अरबाज और मलाइका के टूटते रिश्ते को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। अरबाज की सट्टेबाजी की लत से सलमान खान बहुत नाराज रहते थे। दिवाली के समय सलमान इस मामले में अरबाज पर हाथ उठाने वाले थे, लेकिन मां सलमा ने बीच में आकर उन्हें रोक लिया। साल 2018 में अरबाज खान सट्टा को लेकर बुरे फंसे थे। आज तक में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अरबाज खान ने स्वीकार किया था कि वो पिछले 5 सालों से IPL में सट्टा लगा रहे थे। इस दौरान वो 2.80 करोड़ रुपए हार गए थे। एक्टर ने खुलासा किया था कि उनका परिवार हमेशा से सट्टा लगाने के लिए मना करता था, लेकिन वह शौक के लिए क्रिकेट मैचों में करोड़ों रुपए का सट्टा लगाते थे। मलाइका हमेशा से उन्हें इसके लिए मना करती थीं, जिसकी वजह से पारिवारिक तनाव बना रहता था। फिर हुई अरबाज की लाइफ में जार्जिया की एंट्री बहरहाल, मलाइका से तलाक के बाद अरबाज खान की जिंदगी में एक्ट्रेस जार्जिया एंड्रियानी की एंट्री होती है। अरबाज और जार्जिया अपनी डेटिंग को लेकर खूब सुर्खियों में रहें। अरबाज और जार्जिया का रिश्ता सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय रहा है। एक्ट्रेस को अक्सर फैमिली फंक्शन में देखा गया। अरबाज खान से क्यों अलग हुईं जॉर्जिया एंड्रियानी? जॉर्जिया एंड्रियानी ने टाइम्स न्यूज के साथ बातचीत के दौरान अरबाज खान से ब्रेकअप की वजह बताई थी। एक्ट्रेस ने कहा था- जब मैंने अरबाज खान को डेट करना शुरू किया था, तब सिर्फ 23 साल की थी। धीरे-धीरे मुझे एहसास हुआ कि अरबाज से मेरी जिंदगी काफी अलग है। हालांकि, उनको मेरे बाहर निकलने, लोगों से मिलने-जुलने से कभी कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाई। मुझे ऐसा महसूस हुआ, जैसे हम अपने जीवन के अलग-अलग फेज में थे। अरबाज खान के साथ चार साल तक रिलेशनशिप में रहीं जॉर्जिया जॉर्जिया और अरबाज चार साल तक रिलेशनशिप में थे। जॉर्जिया ने कहा था- चार साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद बेशक मुझे उनकी याद आती है। हम दोस्त हैं, लेकिन अब वापस लौटना मुमकिन नहीं है। मैं नहीं चाहती कि उनकी गर्लफ्रेंड कहकर संबोधित की जाऊं। मैं एक अच्छी जगह पर हूं। जब मैं अरबाज के साथ रिलेशन में थी तब दुनिया के बारे में नहीं पता था। अब मुझे असली दुनिया का पता चला। जॉर्जिया एंड्रियानी से ब्रेकअप के बाद अरबाज की लाइफ में शूरा खान की एंट्री अरबाज खान और शूरा खान की पहली मुलाकात फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी। उस समय शूरा, रवीना टंडन की मेकअप आर्टिस्ट थीं और अरबाज फिल्म के निर्माता थे। इसके बाद दोनों की मुलाकातें बढ़ती गई और ये मुलाकात कब प्यार में बदल गया पता ही नहीं चला। अंत में दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। 23 साल छोटी शूरा खान से शादी अरबाज खान और शूरा खान ने 24 दिसंबर 2023 को शादी की थी। बहन अर्पिता के घर की छत पर करीबी रिश्तेदारों और कुछ दोस्तों के बीच उन्होंने निकाह किया था। इनकी शादी की तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तब दोनों के बीच उम्र को लेकर काफी आलोचना हुई। बता दें कि शूरा खान उम्र में अरबाज खान से 23 साल छोटी हैं। शूरा से उम्र के अंतर पर क्या बोले अरबाज खान जब अरबाज और शूरा खान के बीच उम्र के अंतर को लेकर आलोचना होने लगी तब अरबाज खान ने अपनी बात रखी। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान अरबाज खान ने कहा था- मेरी पत्नी मुझसे बहुत छोटी हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि वह 16 साल की हैं। उन्हें पता है कि वह अपनी लाइफ में क्या चाहती हैं। मैं भी इस चीज से वाकिफ हूं कि मैं लाइफ में क्या चाहता हूं। हमने एक साल में काफी समय साथ बिताया था, सिर्फ ये देखने के लिए कि हम-एक दूसरे से क्या उम्मीद करते हैं। हम क्या चाहते हैं? क्योंकि शादी जैसे फैसले जल्दबाजी में नहीं लिए जाते। बहरहाल, अरबाज खान दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। 500 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं अरबाज खान भले ही एक्टिंग में सफल ना हुए हो, लेकिन नेटवर्थ के मामले में वे कई मशहूर सेलेब्स को पीछे छोड़ते हैं। GQ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक अरबाज की नेटवर्थ 500 करोड़ रुपए है। फिल्मों के अलावा वे ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करते हैं। ____________________________________________________________ बॉलीवुड की यह खबर भी पढ़ें.. सुनील ग्रोवर@48:मंदिरा बेदी की साड़ी पहनकर रैंप वॉक किया, कभी दिन के ₹20 भी नहीं कमाते थे, आज एक एपिसोड की फीस ₹25 लाख सुनील ग्रोवर, एक ऐसा नाम हैं, जिनकी एंट्री से ही चेहरे पर हंसी आ जाती है। चाहे टीवी पर उनका ‘गुत्थी’ का किरदार हो या ‘डॉ. मशहूर गुलाटी’ का रोल सुनील अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लेते हैं। उनकी अदाकारी कितनी खास है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ‘गजनी’ और ‘हीरोपंती’ जैसी फिल्मों में चंद मिनटों के उनके रोल भी लोगों को याद रह जाते हैं। पूरी खबर पढ़ें ….