शहर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड हनुमान मंदिर के पास बुधवार सुबह करीब 10 बजे एक खाली दुकान में बुजुर्ग मृत मिला। सर्दी के कारण बुजुर्ग की मौत होने का अंदेशा है। अभी मृतक की पहचान भी नहीं हो सकी है। जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में शव रखवाया है। ASI शिवलाल ने बताया कि बुधवार सुबह 10:00 बजे कंट्रोल रूम और आमजन से सूचना मिली थी कि दिल्ली रोड हनुमान मंदिर के पास एक खाली पड़ी दुकान में बुजुर्ग मृत पड़ा है। आस-पास पूछताछ करने पर भी बुजुर्ग की पहचान नहीं हो सकी। यह बुजुर्ग 10 साल से आसपास की घूमता रहता था। किसी को उसकी जानकारी नहीं है। उसके बाद पुलिस मृतक को जिला अस्पताल लेकर आ गई। अभी उसकी पहचान कराने के प्रयास जारी हैं। शव को जिला अस्पताल में रखवाया है। मृतक की उम्र करीब 60 साल के आसपास है। बड़ी दाढ़ी है। भीख मांगकर गुजारा करता था।