अलवर में बाल विवाह मुक्त भारत के 100 दिवसीय अभियान के तहत बुधवार को मानवाधिकार दिवस के अवसर पर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को उनके कानूनी और सामाजिक अधिकारों की जानकारी देने के लिए रैली निकाली गई, जिसे एडीएम सिटी बीना महावर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में बालिकाओं को कोर्ट संबंधी अधिकारों, सुरक्षा कानूनों और आत्मनिर्भरता से जुड़े मुद्दों पर मार्गदर्शन दिया गया। इसी दौरान स्वयंसेवी संस्था सखी सहेली द्वारा महावारी स्वच्छता प्रबंधन पर जागरूकता रैली भी निकाली गई। यह रैली राज ऋषि महाविद्यालय ग्राउंड से शुरू होकर प्रताप ऑडिटोरियम पर संपन्न हुई। महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ऋषिराज सिंघल ने बताया- राज्य सरकार द्वारा महावारी स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए उड़ान योजना चलाई जा रही है, जिससे बालिकाओं को सुरक्षित और स्वच्छ माहवारी प्रबंधन में मदद मिल रही है। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत प्रताप ऑडिटोरियम में बड़ा कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें हजारों स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर बाल विवाह और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता का संदेश दिया।


