खैरथल तिजारा क्षेत्र के करणीकोट निवासी रिटायर टीचर को उसकी पत्नी के स्कूल के प्रिंसिपल ने ठग लिया। शेयर मार्केट में पैसा लगाकर मोटी कमाई का लालच दिया। खुद के घर बुलाकर कई बार में 93 लाख रुपए ले लिए। आखिर में यह बोल दिया कि शेयर मार्केट में घाटा गया। जब पैसा नहीं लौटाया तो पीड़ित ने NEB थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मोटी कमाई का झांसा दिया कोटकासिम के निकट करनीकोट गांव निवासी रिटायर टीचर धर्मवीर यादव ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी पत्नी राजीकय बालिका उमावि पदमाड़ा कला में सीनियर टीचर हैं। इसी स्कूल में आरोपी अशोक कुमार यादव प्रिंसिपल हैं। पत्नी के स्कूल में प्रिंसिपल होने के कारण परिवार से परिचय हो गया। इसलिए एक दिन अशोक कुमार यादव ने उनको खुद के अलवर शहर के 60 फीट रोड घर पर बुलाया। यहां शेयर मार्केट में मोटा पैसा कमाने का लालच दिया। बार-बार कहा कि मेरे बेटे-बेटी शेयर मार्केट में काम करते हैं। आप इसमें हमारे साथ काम करोगे तो मोटा कमाई करोगे। रकम मांगी तो खाता सील होने की बात कही सबसे पहले मेरी पत्नी के बैंक से 11 लाख रुपए चेक से लिए। फिर और रकम मांगी। तब आरोपी प्रिंसिपल ने भी कहा कि मेरा बैंक खाता सील हुआ पड़ा है। आप अपनी बेटी के नाम से डीमेट अकाउंट खुलवा लो। फिर उस अकाउंट को आरोपी ने खुद के बेटे विशाल को हैंडल करने को दे दिया। उसके बाद आरोपी प्रिंसिपल का बेटा ही हमारे अकाउंट को चलाने लग गया। बाद में कई बार में ओटीपी लेकर कुल 93 लाख रुपए ले लिए। ज्यादातर पैसा उनके खातों में गया है। रिटायरमेंट का पूरा 76 लाख रुपए भी लिया टीचर ने बताया कि उसे रिटायरमेंट पर करीब 76 लाख रुपए मिले थे। यह रकम भी कई बार में सीधे अकाउंट के जरिए ली है। पत्नी के खाते से भी पैसे लिए हैं। पूरा पैसा खातों से ट्रांसफर हुआ है। आरोपी प्रिंसिपल की बेटी के खाते में 42 लाख रुपए गए हैं। जिसका बैंक रिकॉर्ड भी है। इस रकम को लेकर आरोपी प्रिंसिपल ने कहा था कि यह उनका प्रॉफिट है। लेकिन हमारे पैसे का कोई हिसाब नहीं दिया। आखिर में यह कह दिया कि आपका पैसा शेयर मार्केट में डूब गया। जबकि पैसा इन्होंने लिया था। यह कहा था कि मार्केट में मोटी कमाई होगी। आप रकम दीजिए। तुम्हें तो ब्याज सहित पैसा लौटाया जाएगा। टीचर की रिपोर्ट के बाद मुकदमा दर्ज हो गया है। अब पुलिस जांच में लगी है। जांच के बाद ही आगे कार्यवाही की जाएगी।