अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने प्रधान कुलविंदर फुल्ल की अगुवाई में लोहड़ी का पर्व मनाया। इस मौके पर मुख्य मेहमान जीएस जज व सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए लोहड़ी की मुबारकबाद दी। सदस्यों ने मिलकर ‘सुंदर-मुन्दरिए तेरा कोण वेचारा, दुल्ला भट्टी वाला’ लोकगीत गाए। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट-126 एन की चार्टर गवर्नर जीएस जज को 14वें फांउडेशन डे की बधाई दी। जीएस जज ने पर्व का इतिहास बताया। इस मौके पर वीडीजी-2 एनके महेंद्रू, रीजन चेयरमैन राकेश चावला, असिस्टेंट गवर्नर जीडी कुन्द्रा, सचिव पीके गर्ग, पीआरओ मनोज कुमार, वाइस प्रधान विनोद कुमार कौल मौजूद रहे।