अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने सदस्यों के साथ पारंपरिक तरीकों से मनाया पर्व

अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने प्रधान कुलविंदर फुल्ल की अगुवाई में लोहड़ी का पर्व मनाया। इस मौके पर मुख्य मेहमान जीएस जज व सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए लोहड़ी की मुबारकबाद दी। सदस्यों ने मिलकर ‘सुंदर-मुन्दरिए तेरा कोण वेचारा, दुल्ला भट्टी वाला’ लोकगीत गाए। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट-126 एन की चार्टर गवर्नर जीएस जज को 14वें फांउडेशन डे की बधाई दी। जीएस जज ने पर्व का इतिहास बताया। इस मौके पर वीडीजी-2 एनके महेंद्रू, रीजन चेयरमैन राकेश चावला, असिस्टेंट गवर्नर जीडी कुन्द्रा, सचिव पीके गर्ग, पीआरओ मनोज कुमार, वाइस प्रधान विनोद कुमार कौल मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *