अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर बोले वरूण-केवल एक्टर जिम्मेदार नहीं:कहा-बात सेफ्टी प्रोटोकॉल की है, दुर्घटना दर्दनाक लेकिन एक इंसान आरोप लगाना ये सही नहीं

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन शुक्रवार को अपनी फिल्म प्रमोशन के लिए जयपुर आए। यहां ज्वेल ऑफ इंडिया स्थित सिनेपॉलिस में मीडिया से उन्होंने अपनी फिल्म बेबी जॉन सहित कई मुद्दों पर बात की। वरूण धवन ने अल्लू अर्जुन को हिरासत में लेने की बात पर बोले- केवल एक्टर जिम्मेदार नहीं है। सेफ्टी प्रोटोकॉल भी होता है। इसके लिए एक इंसान पर आरोप नहीं लगाया जा रसकता। इसके साथ ही उन्होंने अपनी बेटी, परिवार और मूवी से जुड़े कई एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए कहा- मैं एक बेटी का पिता हूं और इसके होने के बाद मुझमें कई तरह के बदलाव आए हैं। अब मैं महिला सुरक्षा, सम्मान जैसे विषयों पर पहले से ज्यादा मजबूत हुआ हूं। बेबी जॉन फिल्म में भी मैं एक बेटी का बाप बना हूं, ऐसे में वहां भी अपने इमोशंस को दिखा पाया हूं। गौरतलब है कि बेबी जॉन 2016 में बनी सुपरहिट तमिल मूवी थेरी का रीमेक है। इसका निर्देशन तमिल के प्रसिद्ध निर्देशक कलिस ने किया है। ‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है। पढ़िए से खास बातचीत…. जयपुर से किस तरह का जुड़ाव है, क्या कहेंगे वरुण: जयपुर मेरे लिए बहुत खास है, क्योंकि मैंने यहां पर बहुत शूटिंग की है। बहुत सारी यादें यहां से जुड़ी हुई है। हाल ही में मैं यहां पर शूटिंग के लिए आया हुआ था, फिर उदयपुर चला गया, उसके बाद वापस जयपुर आया था शूटिंग करने के लिए। राजस्थान ने मुझे बहुत सपोर्ट दिया है, मेरी फिल्मों को बहुत प्यार दिया है। आज जैसे यह पूरा सिनेमा हॉल भरा हुआ है, उम्मीद करता हूं कि 25 दिसंबर को भी ऐसे ही यह सिनेमा हॉल भरा हुआ होगा। इसमें आप पहली बार एक पुलिस अधिकारी का रोल प्ले कर रहे हैं, बहुत एक्टर्स वर्दी में दिख चुके हैं, आपके लिए किस तरह खास रहा? वरुण: वर्दी पहनना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। जब आप वर्दी पहनते हो तो बाकी की जो हरकते हैं, वह आप नहीं कर सकते हैं क्योंकि एक बड़ी जिम्मेदारी आपके साथ जुड़ जाती है। वर्दी का सम्मान रखे रखना बहुत जरूरी है। किसी एक्टर्स के साथ तुलना के बारे में क्या कहूं, वह सभी तो मेरे सीनियर है लेकिन इतना कहूंगा कि मेरे जैसे बहुत आए होंगे लेकिन मैं पहली बार आ रहा हूं। आप इसमें एक बेटी के पिता के किरदार में है और रियल लाइफ में भी एक बेटी के पिता है, किस जुड़ाव महसूस किया? वरुण: जब मैं पिता बना, तब ऐसे इमोशंस मेरे साथ जुड़े, जिनके बारे में मुझे बिल्कुल भी नॉलेज नहीं थी। जब बेटी हुई तो मेरे इमोशन बदलने लगे। आज ही की बात करूं तो मेरी बेटी 6 महीने की हो गई है और उसे आज पहली बार कुछ खिलाया जा रहा है। इस मौके पर मैं उसके साथ नहीं हूं। मेरी पत्नी ने मुझे उसको खिलाते हुए का वीडियो भेजा तो एक इमोशनल कनेक्ट बना हुआ है। हमेशा लोगों ने मां की ममता के लिए सुना है, लेकिन मैं कहता हूं कि पुरुष जो पिता है तो उनका बापता एक अलग होता है। जब फिल्म मैं छोटी बच्ची के साथ काम कर रहा था, तब उसके साथ बहुत मजा आता था। उस बच्ची ने शानदार काम किया। वह मेरे बड़े भाई की लड़की की तरह दिखती है। वह बच्ची बहुत कमाल की थी क्योंकि जिस तरह वह डायलॉग सीखती थीं, बोलती थीं, एक अलग एक्सपीरिएंस क्रिएट कर देती थी। जब कुछ ज्यादा समय शूटिंग पर लग जाता था तो मैं खुद पैकअप बोल देता था। क्योंकि बच्ची के लिए वह बहुत ज्यादा वर्क हो जाता था। मैं उसे घुमाने ले जाता और टॉय खरीद कर देता था। जब उसके मम्मी-पापा वहां नहीं होते तो चॉकलेट देता। अभी अल्लू अर्जुन को हिरासत में लिया गया है, क्या कहेंगे? वरुण: यहां बात सेफ्टी प्रोटोकॉल की है, उसके लिए सिर्फ एक्टर ही जिम्मेदार नहीं हो सकता है। हम लोगों को सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए कह सकते हैं। जैसे मैं अभी यहां आया हूं यहां पर सिनेपोलिस ने बहुत अच्छा प्रबंध किया है और हम इसके लिए उनका शुक्रिया भी करते हैं। वहां जो हादसा हुआ है, वह बड़ा दर्दनाक है और मैं उसके लिए श्रद्धांजलि भी अर्पित करता हूं। लेकिन मेरा मानना है कि इसका आरोप एक इंसान पर ही नहीं लगना चाहिए। ‘बेटी को हाथ लगा कर देख’ इस डायलॉग के पीछे की तैयारी के बारे में बताएं? वरुण: यह डायलॉग मेरे अं​दर से निकला हुआ था। मैं जानता हूं कि जब बच्चों पर बात आती तो पेरेंट्स कोई भी पीछे नहीं हटेगा। बेबी जॉन फिल्म महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे को उठाती है। ऐसे में काफी हादसे हमने देखे हैं। मेरे किरदार का नाम सत्या है और वह पुलिस अधिकारी है। वह इन्हीं मुद्दों पर काम करता है, जैसे- महिलाओं को इंसाफ दिलाने के लिए आगे आता है। आजकल मीडिया साइकिल होता है, बहुत सारे वीडियो आ जाते है तो ऐसे मुद्दे डायवर्ट हो जाते हैं। क्रिकेट मैच आता है तो देश के गंभीर मुद्दे डायवर्ट हो जाते हैं। इस तरह कोई गाना, शादी आदि आते हैं तो हम उन मुद्दों को भूल जाते है। मैं भी पहले ऐसा था। अब ऐसे मुद्दों को लेकर बहुत ज्यादा अलर्ट हो गया हूं। इसका कारण मेरी बैटी है। बेटी होने के बाद मैं ज्यादा प्रोटेक्टिव हो गया। फिल्मों में महिलाओं काे सही अंदाज में नहीं दिखाया जाता, आपकी कई फिल्मों में ऐसा देखा गया, क्या कहेंगे? वरुण: मैं यह सहमत हूं कि बॉलीवुड में ज्यादा महिलाओं के मुद्दे पर बात नहीं होती है, लेकिन कुछ फिल्म मेकर हैं जो इन मुद्दों पर बहुत सेंसिटिव हैं। सूरत बड़जातिया की फिल्मों में महिलाओं के किरदार में उनकी परंपराएं और सम्मान को दिखाता है। सुजीत सरकार की फिल्मों में हम महिलाओं के मुद्दों को देख सकते है। मैं इस फिल्म के बारे में बात कर सकता हूं जिस तरह का किरदार में निभा रहा हूं और जिस तरह हम दो महिलाओं के किरदार लेकर आ रहे हैं, वह देखने लायक होगा। इसमें कीर्ति सुरेश और वामिका कपी ने ये किरदार निभाए है, इन दोनों किरदारों को हमने लक्ष्मी मां और देवी मां की तरह प्रस्तुत किया है। लेकिन मैं अभी भी कहूंगा की सबसे अहम भूमिका जो है, वह छोटी बच्ची ने निभाई है। मेरा मानना है की महिलाओं को रिस्पेक्ट देने की शुरुआत इस तरह की छोटी उम्र वाली बच्चियों से ही करनी चाहिए। मैं पहले भी कहा है कि मैं अब बाप बना हूं मुझे एक बेटी हुई है, इसलिए तब मुझ में वह बदलाव आया है। इस तरह की चीज बेटी होने के बाद समझा हूं। आपने इस तरह के इंटेंस किरदार कम निभाए है, क्या कारण है? वरुण: मैंने करियर की शुरुआत में ही बदलापुर फिल्म की थी। इसके बाद एक बहुत लंबा ब्रेक हो गया था, इस तरह के किरदार में आने के लिए मुझे उस दौरान किसी चीज ने मोटिवेट नहीं किया होगा शायद। आप लोगों ने शायद मेरी जो लास्ट सीरीज हनी बनी देखी होगी, उसमें भी काफी इंटेंस रोल था। जहां तक बेबी जॉन फिल्म की बात है, इसमें जो मुद्दा है उसने मुझे यह फिल्म करने के लिए सबसे ज्यादा प्रेरित किया। जब एटली सर मेरे पास आए थे, तब मैंने पूछा था कि इतने एक्टर्स के बीच में मैं ही क्यों? कैसे इस किरदार के लिए फिट हूं? बहुत लोगों को लगता है कि मैं मैं बेबी फेस हूं। तब उन्होंने कहा कि मुझे एक बेबी फेस की ही जरूरत है, आपका चेहरा ऐसा है इसलिए मैं इस किरदार को चाहता हूं कि जो इंसान ऐसा दिखता है, जब बेटी पर बात आती है तो तो वह इंसान किस हद तक जा सकता है। सलमान के कैमियो पर क्या कहेंगे, किस तरह दिखने वाले हैं? वरुण: बहुत खुशी की बात है कि सलमान इस फिल्म में नजर आ रहे हैं। पूरा भारत उनसे बहुत प्यार करता है और उनको स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहा है। वह फिल्म में प्रॉपर तरीके से नजर आएंगे। 5 से 6 मिनट का सीन है बहुत बड़ा सीन है। उसमें एक्शन है, कॉमेडी है, ड्रामा है। मैं मानता हूं कि उनका जो सीन का जो इम्पैक्ट रहने वाला है कई महीनों तक रहने वाला है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *