अवतार 3 में ऊना चैपलिन बनीं विलेन:महान एक्टर चार्ली चैपलिन की पोती हैं एक्ट्रेस, वरंग के किरदार में दिखाएंगी दम

हॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार फायर एंड ऐश’ रिलीज को तैयार है। जैसे-जैसे साल की सबसे बड़ी फिल्म का काउंटडाउन तेज होता जा रहा है, फिल्म और फिल्म के किरदार सुर्खियां बटोर रहे हैं। एक नाम लगातार चर्चा में है- वरंग। वह सिर्फ एक नया किरदार नहीं है, बल्कि इस फिल्म के इर्द-गिर्द बनी सनसनी, रहस्य और अपार उत्सुकता का धड़कता हुआ केन्द्र है। ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ में दर्शक पहली बार पैंडोरा की गहराइयों में उतरेंगे, जहां एक बिल्कुल नई सभ्यता उनका इंतजार कर रही है, मंगक्वान कबीला, जिन्हें ऐश People के नाम से भी जाना जाता है। यह कबीला कठोर जीवन, निरंतर संघर्ष और अनवरत पीड़ा से ढला हुआ है। इनकी दुनिया पैंडोरा के उन अंधेरों और जटिलताओं की झलक देती है जिन्हें अब तक हमने नहीं देखा। इस कबीले के शिखर पर खड़ी है वरंग, र्द से तपकर बनी, उद्देश्य से संचालित और इस गाथा के भावनात्मक दांव-पेच को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए तैयार एक अतुलनीय नेता। इस असाधारण किरदार को पर्दे पर जीवंत कर रही हैं ऊना चैपलिन, दिग्गज चार्ली चैपलिन की पोती। वरंग को सिर्फ़ विरोधी पात्र की तरह नहीं, बल्कि एक ऐसी प्राकृतिक शक्ति के रूप में प्रस्तुत किया गया है जो अपनी ऊर्जा से कहानी को दिशा देती है। वरंग की तीव्रता और उग्रता को महसूस करने के लिए ऊना चैपलिन ने शूटिंग के दौरान विशेष संगीत, माहौल और प्रतीकात्मक साज-सज्जा का सहारा लिया, एक तरह का अनुष्ठान जिससे वह इस किरदार की आग, उसके घावों और उसकी अटूट दृढ़ता से जुड़ सकें। शुरुआती संकेत बताते हैं कि उनका अभिनय इस फ्रैंचाइज़ी के सबसे प्रभावशाली प्रदर्शनों में से एक माना जा सकता है। ओमैटिकाया और मेटकायना के विपरीत, मंगक्वान एक ऐसा कबीला है जिसे हालात ने टूटने की कगार पर पहुंचा दिया है, एक समुदाय जिसने गहरी चोटें और हताशा को झेला है। उनकी पीड़ा ने उन्हें पैंडोरा की संरक्षक शक्ति एवा से दूर कर दिया है। फिल्म की शुरुआती प्रतिक्रियाओं में इसे साहसिक और अत्यंत प्रभावशाली फिल्म बताया जा रहा है। इसी के साथ वरंग इस वर्ष के सबसे चर्चित किरदारों में तेजी से उभर रही है। ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ 19 दिसंबर को इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हो रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *