अवैध उत्खनन एवं परिवहन में संलिप्त पाये जाने पर आठ वाहन जब्त
अनूपपुर। कलेक्टर हर्षल पंचोली द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी कार्रवाई किये जाने हेतु खनिज विभाग अनूपपुर द्वारा 02 दिवसों में कुल 08 वाहनों को खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में लिप्त पाये जाने पर जब्त किया गया है। बुधवार को तहसील पुष्पराजगढ़ अंतर्गत आकस्मिक भ्रमण के दौरान ग्राम उफरी खुर्द में 02 वाहन ट्रैक्टर मय ट्राली बिना नंबर, ग्राम सरईपतेरा में 02 वाहन ट्रैक्टर मय ट्राली खनिज बोल्डर का अवैध उत्खनन करते हुए पाये जाने पर जब्त किये गये एवं वाहन ट्रैक्टर मय ट्राली क्रमांक एमपी 18 एबी 6854 को सिवनी संगम रोड पर खनिज रेत के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जब्त किए गए। 29 मई से 30 मई की दरमियानी रात्रि को बिजुरी क्षेत्र भ्रमण के दौरान एक वाहन मेटाडोर क्रमांक सीजी 16 सीएच 8606 को ग्राम बहेरा बांध में खनिज रेत अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर जब्त किया गया। इसी तरह सीतापुर हर्री सोन नदी में 02 वाहन खनिज रेत का अवैध उत्खनन करते हुए पाए जाने पर जब्त किए गए, जिनके वाहन क्रमांक एमपी 18 एबी 4375 हैं। साथ ही 30 मई को एक अन्य वाहन ट्रैक्टर मय ट्राली बकान नाले से अवैध रेत भरकर आते हुए ग्राम परसवार में जब्त किया गया। जब्तशुदा वाहनों के स्वामियों के विरुद्ध खनिज के अवैध परिवहन पर नियमानुसार प्रकरण दर्ज कर न्यायालय कलेक्टर अनूपपुर में प्रस्तुत किया गया है।