अवैध कबाड़ के विरुद्ध कोतमा पुलिस ने की कार्रवाई, 05 टन लोहा जब्त

अवैध कबाड़ के विरुद्ध कोतमा पुलिस ने की कार्रवाई, 05 टन लोहा जब्त
कोतमा।
पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के द्वारा पूरे जिले में अवैध कबाड कोयला माफियाओं तथा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं एसडीओपी कोतमा महोदय के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतमा रत्नांबर शुक्ला को जरिए मुखबिर सूचना मिली की दिनांक 22 मई 25 की रात में एक ट्रक अवैध कबाड़ लेकर कोतमा से अनूपपुर की तरफ निकलने वाला है, जिस पर सटीक कार्यवाही करते हुए ट्रक क्रमांक यूपी-14-ईटी 1603 को अवैध कबाड़ के साथ कोतमा रेलवे स्टेशन अंडर ब्रिज के पास पकडा गया पूछताछ पर उक्त ट्रक के आरोपी चालक रितुराज रावत ने ट्रक में भरा कबाड रियाज खान के द्वारा लोड कराना तथा कोई दस्तावेज न होना बताया जिस पर ट्रक में भरा अवैध कबाड़ करीबन 05 टन मौके पर धारा 35(2).5 बीएनएसएस एवं 303(2) बीएनएस में जप्त कर कार्यवाही की गई। सराहनीय भूमिका-उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतमा रत्नाम्बर शुक्ला, सउनि बृजेश कुमार पाण्डेय, आर. 485 शुभम तिवारी, आर. 417 सत्यभान सिंह, आर. 232 अभय त्रिपाठी की सराहनीय भूमिका रही।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *